मानसरोवर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को चार चार रोमांचक मैच खेले गए। इनमें तीन टीमों ने एकतरफा मुकाबले जीते।
Lucknow News : मानसरोवर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को चार चार रोमांचक मैच खेले गए। इनमें तीन टीमों ने एकतरफा मुकाबले जीते। कड़ाके की ठंड के बीच ला मार्टिनियर कॉलेज को पोलो ग्राउण्ड पर पहला मैच व्हाइट ईगल बनाम रेड आर्क के बीच हुआ। इसमें ईगल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड आर्क को 3-0 से हराया। माधवेंद्र ने खेल के 15वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद ऋषि और सौरभ ने एक-एक गोल किए।
मिनी मार्ट की शानदार जीत
दूसरा मुकाबला मिनी मार्ट बनाम वोटेक्स यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया। मिनी मार्ट ने वोटेक्स यूनाइटेड पर 4-0 की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में देव ने पहला गोल दागा। इसके बाद सुशील ने एक और आर्यन ने दो गोल किए। तीसने मैच में कैंट हीरोज ने सेक्रेड हार्ट को 3-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। मैच में सुशांत ने एक और शुभम ने दो गोल किए।
रिकॉर्ड ने यूनिटी को 1-0 से हराया
चौथा मैच रिकॉर्ड एफसी और यूनिटी एफसी के बीच खेला गया। इस मैच ने रिकॉर्ड ने यूनिटी को कड़े मुकाबले में 1-0 से हराया। वार्टे ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। आज के मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीमों की रणनीति ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। टूर्नामेंट में अगले मैच और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।