Lucknow News : कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में शुरू हुई शहीद एक्सप्रेस बस सेवा, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

UPT | परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद एक्सप्रेस बस को दिखाई हरी झंडी।

Jan 01, 2025 18:01

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे से देवरिया के लिए 'शहीद एक्सप्रेस' साधारण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Lucknow News  उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे से देवरिया के लिए 'शहीद एक्सप्रेस' साधारण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा सियाचिन ग्लेशियर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में शुरू की गई है।

बस सेवा का रूट और किराया
दयाशंकर सिंह ने बताया की बस प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से रवाना होगी और गोरखपुर-देवरिया होते हुए बरडीहा तक पहुंचेगी। 406 किलोमीटर की इस यात्रा के लिए किराया 585 रुपए निर्धारित किया गया है। वापसी में यह बस बरडीहा से सुबह 7:00 बजे चलकर शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।



शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बस सेवा के शुभारंभ के मौके पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुद्धेश्वर चौराहे पर स्थित कैप्टन अंशुमान सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कैप्टन अंशुमान सिंह का बलिदान युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगा। उनकी याद में शुरू की गई यह सेवा शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रयास है।

सेवा का विस्तार कानपुर तक करने की योजना
परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि इस सेवा का विस्तार कानपुर तक करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवाएं न केवल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करेंगी बल्कि शहीदों की स्मृति को सजीव बनाए रखने का भी माध्यम बनेंगी। कैप्टन अंशुमान सिंह ने सियाचिन में अपनी जान की परवाह किए बिना अपने साथियों को बचाने का साहसिक कार्य किया। उनके सम्मान में शुरू की गई यह सेवा उनकी देशभक्ति और बलिदान की गाथा को जीवंत रखेगी।

Also Read