लखनऊ शहर में 'नेवर-पेड' और 'लॉन्ग अन-पेड' श्रेणी में सर्वाधिक पंजीकरण अमौसी क्षेत्र में हुआ। यहां 22,753 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया। इसके बाद लखनऊ सेंट्रल, जानकीपुरम, और गोमती नगर क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। अमौसी क्षेत्र में 5,000 से 25,000 रुपये की बकाया राशि वाले कुल 1,064 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया।