सरकार ने ज्वार किसानों को संबल प्रदान करते हुए उन्हें लाभ पहुंचा रही है। जिसके तहत 31 दिसंबर तक ज्वार की खरीद में लक्ष्य से 104.32 प्रतिशत अधिक खरीद की गई। इस वर्ष 10 हजार 704 किसानों से कुल 46 हजार 942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 13 हजार 340.30 मीट्रिक टन था।