Delhi
ऑथर

UP News : अब ई-स्टांप बेचेगा पोस्ट ऑफिस, नए साल से 11 जिलों में शुरू होगी सेवा

uttar pradesh times | Post Office e Stamp

Dec 23, 2023 20:00

नए साल की शुरुआत से 11 जिलों के पोस्ट ऑफिस में शुरू हो रही यह सेवा जल्द ही प्रदेश के गांव-गांव के डाकघर तक पहुंचेगी।

लखनऊ : स्टाम्प एंड पंजीयन विभाग ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत पोस्ट ऑफिस से भी ई-स्टांप सेवा देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत नये साल से हो जाएगी। प्रथम चरण में 11 जिले के पोस्ट ऑफिस से ई-स्टाम्प निर्गत किए जाएंगे। इससे स्टांप की कालाबाजारी पर रोक लगेगा। 

ग्राहकों को होगी आसानी
स्टाम्प एंड पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने जानकारी दी कि ई-गर्वनेंस और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह निर्णय अहम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। पहले चरण में प्रदेश के 11 बड़े जिले में नए साल से यह सेवा शुरू की जाएगी। यह उन जिले के लोगों के लिए नए साल का तोहफा होगा। इसे लेकर डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के बीच शुक्रवार को चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी. सेल्वाकुमार की मौजूदगी में उन्होंने खुद यह समझौता किया। 

कालाबाजारी पर लेगी रोक
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि वेंडरों के जरिये ई-स्टांप की कालाबाजारी की जाती है। वह अधिक पैसे लेकर ग्राहकों को ई-स्टॉम्प की आपूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि वेंडरों को सौ रुपये के स्टांप पर 23 पैसे का कमीशन सरकारस देती है, मगर इससे उनका पेट नहीं भरता। वह दस रुपये निर्धारित किए मूल्य के स्टॉम्प 15 रुपये में बेचते हैं। साथ ही स्टॉम्प लेने के लिए जरूरतमंद लोगों को खूब दौड़-भाग करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पहले स्टाम्प को विभाग खुद ही छापता था और विक्रयकर्ता को कमीशन देता था। विभाग के 1900 करोड़ रुपये इस पर खर्च होते थे। ई-स्टांप लागू होने के बाद सरकार का ये पूरा पैसा बच जाता है। उन्होंने बताया कि एक समझौते के बाद ई-स्टांप की जिम्मेदारी स्टाक होल्डिंग कॉरपोरेशन को दी गई है।

पहले चरण में ये जिले हैं शामिल
पहले चरण में शामिल पोस्ट ऑफिस में लखनऊ जीपीओ, गाजियाबाद प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतम बुद्धनगर (नोएडा), कलेक्ट्रेट उप डाकघर आगरा, गोरखपुर कचहरी उप डाकघर, मेरठ कचहरी उप डाकघर और वाराणसी कचहरी उप डाकघर। बता दें कि नए साल की शुरुआत से 11 जिलों के पोस्ट ऑफिस में शुरू हो रही यह सेवा जल्द ही प्रदेश के गांव-गांव के डाकघर तक पहुंचेगी।

Also Read