Raebareli News : शहरवासी एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे महाकुंभ के कार्यक्रम, जनता को होगा लाभ...

UPT | चौराहे पर लगी एलईडी स्क्रीन।

Jan 09, 2025 12:07

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका परिषद द्वारा फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थापित करायी गयी आउटडोर एलईडी डिस्प्ले सिस्टम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत प्रचार...

Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका परिषद द्वारा फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थापित करायी गयी आउटडोर एलईडी डिस्प्ले सिस्टम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत प्रचार से जुड़ी इस स्क्रीन की स्थापना कराई गई है। इस एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महाकुंभ 2025 के कार्यक्रमों को शहरवासी सीधा देख पाएंगे।

नगर पालिका को विज्ञापन से होगी आय
परियोजना की लागत लगभग 18.00 लाख रुपये है, जिसमें पांच वर्ष का संचालन और रखरखाव भी किया जाएगा। इस डिस्प्ले के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे जनसामान्य जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही विज्ञापन द्वारा नगर पालिका को आय भी अर्जित होगी। विज्ञापन से मिलने वाली धनराशि को शहर के विकास कार्यों में लगाया जायेगा।

ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Also Read