Raebareli News : गांव के बाहर बन्द मकान में नरकंकाल मिलने से सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला... 

UPT | बन्द मकान में नरकंकाल मिलने से सनसनी।

Dec 28, 2024 11:09

जिले में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी...

Raebareli News : जिले में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला
मामला रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे बघेलन गांव का है। जहां पर बंद पड़े मकान के बरामदे में लगभग एक माह पुराना व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वे लोग इधर से निकल रहे थे, तभी अचानक नजर बारामदे पर पड़ी, जहां पर कुछ कुत्ते शव को खा रहे थे। पास जाकर देखा तो किसी अधेड़ व्यक्ति का नरकंकाल पड़ा था। शव का पूरा अंश जानवर नोचकर खा गए थे। केवल खोपड़ी व अस्थि पंजर था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को छिपाने की कोशिश की गई है। जिसमें सिर्फ अस्थि पंजर ही मिल पाया है। शव किसका है और कहां का है, मृतक की उम्र क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं चल पा रही है। पुलिस पूरे मामले पर पड़ताल कर रही है। 

क्या कहती है पुलिस
इस मामले में डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव के अस्थि पंजरो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Also Read