नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ में इन पदों पर भर्ती : जानें सैलरी और योग्यता से लेकर आवेदन की अंतिम तारीख

UPT | Lucknow Airport

Sep 14, 2024 13:03

निदेशक कुमार हर्ष ने बताया कि एयरवर्दीनेस रिव्यू आफिसर के एक, तकनीशियन के दस, लेखा लिपिक के दो, तकनीकी सहायक के चार और चपरासी-स्वीपर-चौकीदार-सुरक्षा गार्ड-संदेशवाहक-कुक-वेटर-कैश कुली-बार्ड ब्वाय के पांच पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

Lucknow News : नागरिक उड्डयन निदेशालय उत्तर प्रदेश ने लखनऊ एयरपोर्ट पर विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। ये पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे। इनके लिए 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

इन पदों पर मांगे गए आवेदन
निदेशक कुमार हर्ष ने बताया कि एयरवर्दीनेस रिव्यू आफिसर के एक, तकनीशियन के दस, लेखा लिपिक के दो, तकनीकी सहायक के चार और चपरासी-स्वीपर-चौकीदार-सुरक्षा गार्ड-संदेशवाहक-कुक-वेटर-कैश कुली-बार्ड ब्वाय के पांच पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

यहां से डाउनलोड करें आवेदन
उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन निदेशालय की अनुरक्षण, सुरक्षा एवं सामान्य प्रशासन इकाई में इन पदों को संविदा के आधार पर भरे जाने के लिए केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। पदों की अर्हता एवं संबंधित पदों के आवेदन पत्र का प्रारूप अन्य सम्बंधित विवरण वेबसाइट cadup.gov.in पर देखे व डाउनलोड किये जा सकते हैं।

1. एयरवर्दीनेस रिव्यू आफिसर
एयरवर्दीनेस रिव्यू आफिसर के पद पर सामान्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें मासिक पारिश्रमिक 36,574 रुपए है। 

अर्हता : इस पद के लिए किसी भारतीय विश्वविद्यालय या समकक्ष से एयरोनॉटिकल या एवियानिक्स या मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल शाखा में अभियंत्रण उपाधि होना जरूरी है। 

ऐसा नहीं होने पर प्राविधिक शिक्षा परिषद या किसी राज्य के समकक्ष निकाय की ओर से एयरक्राफ्ट मेन्टीनेन्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या महानिदेशक, नागर विमानन, भारत सरकार से मंजूर किसी संस्था का एयरक्राफ्ट मेन्टीनेन्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा-प्रमाण पत्र  होना जरूरी है। महानिदेशक, नागर विमानन, भारत सरकार से करेन्ट बेसिक एयरक्राफट मेन्टीनेन्स इंजीनियर्स लाइसेन्स-सर्टिफिकेट-सीएआर - 66 के अन्तर्गत समकक्ष माड्यूल उत्तीर्णः- मेकेनिकल शाखा में हेवी एयरक्राफ्ट या रोटरी एयरक्राफ्ट और टरबाइन इंजन अथवा एवियॉनिक्स शाखा में इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इन्सट्रूमेन्ट सिस्टम ओर रेडियो नेवीगेशन होना जरूरी है।
अनुभव:- सीएआर - 145 के अन्तर्गत क्वालिटी-केमो प्रबन्धन में पांच वर्ष का अनुभव ।

2. तकनीशियन (फोरमेन-वरिष्ठ वायुयान मैकेनिक-कनिष्ठ वायुयान मेकेनिक-वरिष्ठ
वायुयान निरीक्षक-कनिष्ठ वायुयान निरीक्षक)

तकनीशियन के कुल 10 पदों में सात पद सामान्य वर्ग के लिए, 2 पद अनुसूचित जाति और 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए वेतन 22730 रुपए मासिक है।

अर्हता : बेसिक वायुयान अनुरक्षण अभियन्ता लाइसेन्स होना जरूरी है, जिसमें आरए-एचए और जेई या ईएस, आईएस, आरएन या महानिदेशक, नागर विमानन, भारत सरकार द्वारा जारी सीएआर-66 के अनुसार संबंधित श्रेणियों में समकक्ष माड्यूल आच्छादित होना चाहिए। इसके साथ ही विमानन क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है।

ऐसा नहीं होने पर प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश का मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या एयरोनाटिकल या इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद विमानन क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष तक कार्य करने का अनुभव जरूरी है।

या फिर प्राविधिक शिक्षा परिषद या राज्य सरकार के समकक्ष निकाय द्वारा प्रदत्त वायुयान अनुरक्षण अभियन्त्रण में डिप्लोमा अथवा महानिदेशक, नागर विमानन, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किसी संस्थान द्वारा प्रदत्त वायुयान अनुरक्षण होना आवश्यक है।

3.लेखा (वरिष्ठ लिपिक- कनिष्ठ लिपिक)
इन पदों पर केवल सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनके दो पक्त रिक्त हैं। इनका वेतन 15000 रुपए मासिक है।

अर्हता : माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से वाणिज्य साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा  डीओईएसीसी सोसाइटी के संचालित सीसीसी पाठ्यक्रम का होना आवश्यक है। या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के संचालित कम्प्यूटर पाठ्यक्रम या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर पाठ्यक्रम होना आवश्यक है।
अनुभवः- लेखा संबंधी कार्य में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव । 

4. तकनीकी सहायक :
तकनीकी सहायक के चार पदों में से दो सामान्य और दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इनमें मासिक वेतमान 16270 रुपए है।

5.चपरासी-स्वीपर 
चौकीदार-सुरक्षा गार्ड-संदेश वाहक (डिस्पेच राइडर)- कुक-वेटर-केश कुली-वार्ड ब्वाय के पांच पदों में चार सामान्य जाति और एक अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसमें वेतमान 16070 रुपए प्रतिमाह है।

अर्हता : सरकार से मान्या प्राप्त किसी विद्यालय से कक्षा 8 या सरकार या उसके समकक्ष घोषित कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। 

आवेदन को लेकर इन अहम बिंदुओं का जरूर रखें ध्यान
  • अभ्यर्थी की आयु पहली जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। उच्चतर अर्हता-अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये ऊपरी आयु सीमा शिथिल की जा सकेगी ।
  • हिन्दी का ज्ञान आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप पर संगत प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित प्रतियों के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में विलम्बतम 30 सितम्बर, 2024 तक जरूर पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।
  • केन्द्र-राज्य सरकार के विभाग-निगम एवं फ्लाइंग क्लब में कार्यरत अभ्यर्थी अपने सेवायोजक का अनापत्ति प्रमाण-पत्र संलग्न करेंगे।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा- साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के लिए यात्रा आदि पर व्यय स्वयं वहन करना होगा।
  • अभ्यर्थियों का चरित्र, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक प्रास्थिति, सरकारी सेवा के लिए उपयुक्त होने चाहिए।
  • रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है और संभावित रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी।

Also Read