पिछले कुछ वर्षों में 'समकक्ष' शब्द को लेकर कई विवाद उत्पन्न हुए। कुछ उम्मीदवारों ने अदालत में यह दावा किया कि उनकी योग्यता 'समकक्ष' होने के बावजूद उन्हें अयोग्य ठहराया गया। इससे भर्ती प्रक्रिया में रुकावट आई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर 'समकक्ष' शब्द की स्पष्ट परिभाषा की मांग की थी।