आम उपभोक्ता दिनभर की कड़ी मशक्कत और भागदौड़ के बाद रात सुकून से घर पर गुुजारना चाहता है। लेकिन, अब यही रात उस पर भारी पड़ने जा रही है। अधिकारियों ने नई टैरिफ व्यवस्था के नाम पर टाइम ऑफ डे यानी टीओडी के जरिए दिन और रात की बिजली दरों को अलग-अलग करने का निर्णय किया है।