लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों को प्रतिष्ठित अवॉर्ड : अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अमिता कनौजिया और एसएन पांडेय ने हासिल की उपल​ब्धि

UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों को प्रतिष्ठित अवॉर्ड।

Dec 29, 2024 22:37

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उनके अद्वितीय रिसर्च और डेवलपमेंट क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉटनी विभाग के प्रोफेसर एसएन पांडेय को "नेशनल ग्रीन साइंटिस्ट अवॉर्ड 2024" से नवाजा गया।

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उनके अद्वितीय रिसर्च और डेवलपमेंट क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉटनी विभाग के प्रोफेसर एसएन पांडेय को "नेशनल ग्रीन साइंटिस्ट अवॉर्ड 2024" से नवाजा गया। वहीं, प्रो. अमिता कनौजिया को "वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया।

संगीत चिकित्सा पर शोध किए प्रस्तुत
पुरस्कार पाने वाले अन्य शिक्षकों में प्राणीशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कल्पना सिंह को "बेस्ट साइंटिस्ट अवॉर्ड", निकिता कटियार और श्रुति शुक्ला को "सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार" और मोनिका यादव को "सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार" प्रदान किया गया। निकिता कटियार और मोनिका यादव ने भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित संगीत चिकित्सा पर अपने नवाचार शोध प्रस्तुत किए, जबकि श्रुति शुक्ला ने मत्स्य विज्ञान में स्थायी प्रथाओं के महत्व पर अपने शोध कार्य से जूरी को प्रभावित किया।



ये अधिकारी रहे उपस्थित
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सम्मान समारोह में रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार, एनजीटी के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद और आईसीएआर के पूर्व प्रिंसिपल साइंटिस्ट प्रो. एके पांडे भी उपस्थित थे।

Also Read