यूपी टी-20 लीग : काशी रुद्रास ने नोएडा किंग्स को तीन विकेट से हराया, अरनब ने खेली मैच जिताऊ पारी  

UPT | यूपी टी-20 लीग।

Sep 01, 2024 01:26

इस मुकाबले में काशी के बल्लेबाज अरनब बालियान का तूफानी शो देखने को मिला। आठवें नंबर पर उतरे अरनब ने बॉबी यादव के ओवर में जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के दूसरे मैच में काशी रुद्रास ने नोएडा किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। काशी रुद्रास ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। नोएडा की ओर से प्रशांत वीर ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 52 रन बनाए। जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल है। आदित्य शर्मा ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए। 

जवाब में काशी की टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। अरनब बालियान ने बाबी यादव की अंतिम तीन गेंदों पर तीन छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। अरनब बालियान ने 6 बॉल पर 25 रन बनाए। काशी की तरफ से सबसे अधिक रन अलमश शौकत ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए।

अरनब बालियान ने खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में काशी के बल्लेबाज अरनब बालियान का तूफानी शो देखने को मिला। आठवें नंबर पर उतरे अरनब ने बॉबी यादव के ओवर में जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। अरनब ने महज 6 गेंदों में 4 छक्के ठोक 416.67 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन जड़े। अरनब के अलावा अल्मस शौकत ने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर शानदार पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौके जड़कर 37 रन ठोके। कप्तान करण शर्मा ने 30 गेंदों में 29 और प्रिंस यादव ने 11 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया।

पीयूष चावला ने गेंद और बल्ले से दिखाया दम 
नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि दूसरे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। बॉबी यादव ने 3.5 ओवर में 45 रन लुटाए और 1 विकेट चटकाया। मोहम्मद शरीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले। अजय कुमार ने 3 ओवर में 1 विकेट निकाला। कुणाल त्यागी ने 3 ओवर में 19 रन दिए। पीयूष चावला ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। उन्होंने 16 गेंदों में 1 चौका 1 छक्का ठोक 22 रन जड़े। उनकी टीम के खिलाड़ी प्रशांत वीर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। प्रशांत ने 36 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 52 रन कूटे। काव्य तेवतिया ने 26 और आदित्य शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। हालांकि ये रन टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रहे।

Also Read