वर्ष 2024 में राजधानी जो एकलौता बिजलीघर चालू करने में विभाग सफल रहा, उसे बंथरा के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए बनाया गया था। इसे सांसद राजनाथ सिंह की विशेष पहल पर तैयार किया गया। वहीं सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 34 नियोजित बिजलीघरों में से 27 के लिए जमीन का ही इंतजाम नहीं हो सका है।