UPPCL : विद्युत सखियों ने पेश की नजीर, बिजली बिल के अब तक 1500 करोड़ वसूले, कमीशन से हुईं मालामाल

UPT | UPPCL

Dec 28, 2024 12:43

विद्युत सखियों ने पिछले एक साल में बिजली बिल वसूली में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जहां एक साल पहले प्रति माह औसतन 25 करोड़ रुपये वसूले जाते थे, वहीं अब हर महीने 80 करोड़ रुपये तक की वसूली हो रही है।

Lucknow News : प्रदेश में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) के पीपीपी मॉडल के विरोध में ऊर्जा संगठन जहां आंदोलन कर रहे हैं। वहीं अभियंताओं और कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) प्रबंधन पर  एकमुश्त समाधान योजना (OTS) योजना की आड़ में उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस बीच राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की विद्युत सखियों ने वसूली में बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। 

एक दिन में 13 करोड़ वसूली का रिकॉर्ड
प्रदेश के कई इलाकों में बिजली विभाग बिल वसूली करने में अच्छे प्रदर्शन को तरस रहा है। इसके पीछे कई कारण हैंस। लेकिन, इन इलाकों में भी विद्युत सखियां राजस्व वसूली में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 26 दिसंबर को महज एक दिन में ही इन सखियों ने 13 करोड़ रुपये की वसूली का नया रिकॉर्ड बनाया है।



300 प्रतिशत वृद्धि के साथ विद्युत सखियां बनीं गेम-चेंजर
विद्युत सखियों ने पिछले एक साल में बिजली बिल वसूली में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जहां एक साल पहले प्रति माह औसतन 25 करोड़ रुपये वसूले जाते थे, वहीं अब हर महीने 80 करोड़ रुपये तक की वसूली हो रही है। बीते 10 दिनों में इन सखियों ने कुल 102 करोड़ रुपये की वसूली की और इस पर कमीशन के तौर पर 1.18 करोड़ रुपये की कमाई की।

18 करोड़ रुपये कमीशन से बदली जिंदगी
राज्य ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही 12,000 से अधिक विद्युत सखियों ने अब तक 1,500 करोड़ रुपये बिजली बिल वसूले हैं। इस वसूली से इन सखियों ने 18 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में अर्जित किए। सखियों की मेहनत का नतीजा यह है कि बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता, जिन्होंने वर्षों तक बिजली बिल जमा नहीं किया था, अब नियमित रूप से भुगतान करने लगे हैं।

ओटीएस योजना में भी सखियों का दबदबा
बिजली विभाग के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (OTS) में विद्युत सखियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 15 दिसंबर से शुरू हुई योजना में सिर्फ 10 दिनों के अंदर 102 करोड़ रुपये की वसूली की गई। अकेले 26 दिसंबर को 13 करोड़ रुपये बकाया बिल का भुगतान कराया गया। इस योजना के तहत सखियां औसतन 50,000 रुपये प्रति माह तक कमा रही हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के अनुसार, प्रदेश में अब तक लगभग 11.40 लाख लोगों ने ओटीएस योजना का लाभ लिया है। इससे विभाग को 816 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

100 से अधिक सखियां कमा रही हैं लाखों
मौजूदा समय में 100 से अधिक विद्युत सखियां हर महीने 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक कमा रही हैं। इसके अलावा, 500 से अधिक सखियां औसतन 30 से 40 हजार रुपये प्रति माह अर्जित कर रही हैं। यह न केवल महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का उदाहरण है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का भी बेहतरीन जरिया बन गया है।

मिशन निदेशक का लक्ष्य : 31 हजार सखियां होंगी प्रशिक्षित
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि मार्च 2025 तक प्रदेश में 31 हजार विद्युत सखियां बिजली बिल वसूली का काम संभालेंगी। नई सखियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनके कमीशन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस प्रयास का मकसद सखियों को और अधिक प्रोत्साहित करना है ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। विद्युत सखियों की इस सफलता ने न केवल पावर कारपोरेशन प्रबंधन के सामने नया मापदंड स्थापित किया है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के जीवन में भी बड़ा बदलाव लाया है। 

31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में चलेगी एकमुश्त समाधान योजना
यूपीपीसीएल ने बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू की गई है। प्रदेश में 15 दिसंबर 2024 से शुरू हुई ये स्कीम 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में चलेगी। 
योजना को तीन चरणों में किया गया है विभाजित
  • पहला चरण: 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक (16 दिन)
  • दूसरा चरण: 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक
  • तीसरा चरण: 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक
हर चरण में छूट की दर अलग-अलग होगी, जिससे उपभोक्ताओं को उनकी स्थिति के अनुसार सुविधा मिल सकेगी।

Also Read