उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार ने 15,573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के विभिन्न जिलों में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाना, यात्रा की सुगमता को बढ़ाना और राज्य के आंतरिक और बाहरी व्यापार को प्रोत्साहित करना है।