नई पहल : छात्रों को रिश्तों की बारीकियों का पाठ पढ़ाएगा सीसीएसयू, विवि परिसर में शुरू होंगे ये कोर्स

UPT | चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय।

Jun 06, 2024 00:10

कोर्स में नई पीढ़ी के छात्रों को रिश्तों की बारीकियों का पाठ पढ़ाया जाएगा। सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हो रहे बीए, बीकाम व बीएससी आनर्स इन साइकोलॉजी में एक वैल्यू एडेड कोर्स जोड़ा है।

Short Highlights
  • बीकाम और बीएससी आनर्स इन साइकोलॉजी के अंतर्गत वैल्यू एडेड कोर्स
  • साइकोलॉजी आफ रिलेशनशिप में छात्रों को सिखाई जाएगी रिश्तों की परिभाषा
  • वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना भी सिखाया जाएगा
CCSU News : भागदौड़ की जिंदगी में रोज बढ़ती कलह और जीवन में आने वाली वास्तविक परेशानियों का किस प्रकार सामना किया जाए, ये अब सीसीएसयू के छात्र पढ़ सकेंगे। समाज और परिवारों में बढ़ती कलह को दूर करने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने नई पहल की है। इसके तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 में सीसीएसयू विश्वविद्यालय परिसर में नए कोर्स शुरू करने की पहल करेगा। इन कोर्स में नई पीढ़ी के छात्रों को रिश्तों की बारीकियों का पाठ पढ़ाया जाएगा। सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हो रहे बीए, बीकाम व बीएससी आनर्स इन साइकोलॉजी में एक वैल्यू एडेड कोर्स जोड़ा है।

रिश्तों का तानाबाना और उनके बीच तालमेल के महत्व को पढ़ाया और समझाया जाएगा
साइकोलॉजी आफ रिलेशनशिप में छात्रों को समाज और परिवार के रिश्तों का तानाबाना और उनके बीच तालमेल के महत्व को पढ़ाया और समझाया जाएगा। इस कोर्स के तहत रिश्तों के संबंधों की समझ, आपसी सहयोग, भावनात्मक रेगुलेशन, पाजिटिव रिश्तों के संबंधों के बारे में पढ़ने के साथ मनमुटाव और संघर्ष को कम करने की विधियां बताई जाएगी।

सामाजिक चुनौतियों का सामना करना छात्र सीखेंगे 
सीसीएसयू के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के मुताबिक बीए आनर्स शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बीए के छात्रों को विभिन्न विषय को पढ़ने के साथ सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त कर वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सिखाया जाएगा। इस कोर्स में मनोविज्ञान के लागू होने क्षेत्र जैसे - काउंसिलिंग साइकोलॉजी, हेल्थ साइकोलाजी, क्लीनिकल साइकोलॉजी व कार्य क्षेत्र के संबंधित मनोविज्ञान क्षेत्र में उपयोगी होने वाले कौशल भी छात्रों में विकसित किया जाएगा। छात्रों में मानवतावादी उद्देश्य, पूर्ण जीवन जीने के कौशल जैसे- टीम वर्क, सहानुभूति, सहयोग और कानफ्लिक्ट रेजोल्यूशन जैसी चीजें भी पढाई के दौरान विकसित की जाएगी। इनकी जरूरत स्वयं के सामान्य जीवन में खुशहाली लाने के साथ ही एक पेशेवर मनोवैज्ञानिक के लिए जरूरी होते हैं।

साइबर साइकोलॉजी भी पढ़ेंगे छात्र
बीए कोर्स के प्रथम सेमेस्टर में छात्रों को इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी, एप्लीकेशन आफ साइकोलॉजी इन एवरीडे लाइफ व बेसिक रिसर्च व स्टैटिसटिक्स पढ़ाया जाएगा। इनका उद्देश्य छात्रों को मनोविज्ञान की विषय वस्तु व शोध को समझने के साथ जीवन में आने वाली परेशानियों को अच्छा रखने के बारे में सिखाया जाएगा। जीवन उद्देश्यों की प्राप्ति, पारिवारिक जीवन की चुनौतियां व सामान्य जीवन के विरोधाभास वाली स्थितियों के कारण और उसके निराकरण के बारे में भी पढ़ेंगे।

साइकोलॉजी आफ सोशल बिहेवियर व बायोलाजी आफ बिहेवियर पढ़ेंगे
बीए द्वितीय सेमेस्टर में छात्र साइबर साइकोलॉजी, साइकोलॉजी आफ सोशल बिहेवियर व बायोलाजी आफ बिहेवियर पढ़ेंगे। इसमें छात्रों को इंटरनेट व स्मार्ट फोन के कारण उत्पन्न होने वाले मानसिक व व्यावहारिक समस्याओं के कारण-निवारण के बारे में पढ़ाया जाएगा। इससे छात्रों में सामाजिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने संबंधित ज्ञान व कौशल का विकास होगा।

Also Read