कमेंट में बाबा घसीटाराम की तारीफ की है। एक व्यक्ति ने लिखा कि बाबा अपने लॉस को रिकवर कर रहा है।
Short Highlights
सोशल मीडिया पर बाबा घसीटाराम की काफी चर्चा
अपने ट्रेडिंग के अनुभव से कर रहा लोगों की मदद
स्टाक बाजार में लाखों रुपये गंवा चुका है बाबा घसीटाराम
Meerut News : समय के साथ लोगों ने बचत के कई नए तरीके भी तलाश लिए हैं। इन दिनों लोग Stock Market और म्यूचुअल फंड में रुपये लगा रहे हैं। पैसे डबल करने की कई स्कीमों के बारे में जानकर लोग ज्यादा कमाने के चक्कर में Stock Market में अपनी जमापूंजी लगाते हैं। ये वाकई काफी लाभप्रद भी होते हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी काफी होता है। Stock Market में कई लोगों के पैसे डूब जाते हैं। इसके बाद भी उनका Stock Market से मोह भंग नहीं होता है। कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने अपनी सारी जमापूंजी Stock Market की लत में गंवा दी है। अब सोशल मीडिया पर बाबा घसीटाराम आए हैं, जो लोगों की Stock Market की लत को छुड़वाने का दावा कर रहे हैं।
Stock Market में डूबी रकम तो अनुभव से मिली सीख
सोशल मीडिया पर बाबा घसीटाराम की दुकान का बोर्ड खुद वायरल हो रहा है। इसमें बाबा ने गारंटी के साथ Stock Market की लत छुड़वाने की बात लिखी है। बोर्ड में लिखा गया है कि चाहे कितनी भी पुरानी Stock Market की लत हो। उसे ये लोग तुरंत छुड़वाते हैं। बाबा घसीटाराम से मिलने का समय हर शनिवार और रविवार को होता है। बाबा घसीटाराम खुद एक ट्रेडर रह चुका हैं। बाबा Stock Market में अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं। इस वजह से अब उसने लोगों की Stock Market की लत को छुड़वाने का काम शुरू किया है। आखिर में बाबा ने अपनी दुकान का एड्रेस लिखा हुआ है।
मदद का तरीका आया पसंद
बाबा घसीटाराम की दुकान की चर्चा काफी दूर-दूर तक है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे आज के जमाने की समाजसेवा बताया है। उन्होंने कमेंट में बाबा घसीटाराम की तारीफ की है। एक व्यक्ति ने लिखा कि बाबा अपने लॉस को रिकवर कर रहा है। जिसमें एक और ने लिखा कि बाकी के दिनों में शायद बाबा अभी भी Stock Market में पैसे लगा रहा है। हालांकि, उत्तर प्रदेश टाइम्स ऐसे किसी पोस्टर की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट के आधार पर ही खबर को लिखा गया है।