Baghpat News : बागपत में बाल एवं किशोर उन्मूलन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित

UPT | बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए।

May 18, 2024 09:57

कहीं भी बाल किशन का उत्पीड़न हो रहा है तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090 ,मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ,अपर जिलाधिकारी कार्यालय ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय...

Short Highlights
  • 1 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा बाल श्रम उन्मूलन अभियान
  • जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर श्रम विभाग को दिए आदेश 
  • डीएम के स्पष्ट निर्देश जनपद में कहीं भी बाल श्रम कार्य नहीं होना चाहिए
Baghpat : बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल एवं किशोर उन्मूलन अधिनियम 1986 के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। 1 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले अभियान बाल श्रम उन्मूलन के अंतर्गत गठित डीटीएफ के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर श्रम विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कहीं भी बाल किशन का उत्पीड़न हो रहा है
उन्होंने कहा कि कहीं भी बाल किशन का उत्पीड़न हो रहा है तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090 ,मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ,अपर जिलाधिकारी कार्यालय ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय ,बाल कल्याण सलाहकार समिति कार्यालय, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय/ श्रम परिवर्तन अधिकारी कार्यालय, जिला प्रवेश अधिकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर संबंध व्यक्ति शिकायत कर सकता है।

जनपद में कहीं भी बाल श्रम कार्य नहीं होना चाहिए
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में कहीं भी बाल श्रम कार्य नहीं होना चाहिए। आज की बैठक में विभाग की योजनाओं का सही प्रस्तुतीकरण न करने पर जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त से असंतोष व्यक्त किया और कहा कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आया करें उन्होंने उन्हें सचेत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।
 

Also Read