Honor killing in Baghpat : आन के खातिर पति-भाई और जीजा ने मिलकर रेत दिया सुमन का गला...खेत ​में मिला शव

UPT | बागपत में ऑनर किलिंग

Jan 02, 2025 21:07

पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर खोदाई कराकर शव को बाहर निकाला और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता का शव कई टुकड़ों में मिला है। 

Short Highlights
  • प्रेमी बोला आरोपियों से उसको भी जान का खतरा 
  • मायके आकर सुमन अपने प्रेमी से मिलने गई थी
  • पुलिस ने ऑनर किलिंग मामले में चार किए गिरफ्तार 
Honor killing in Baghpat : पश्चिम यूपी में एक बार फिर से ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। शादीशुदा ​महिला के प्रेम संबंधों से परेशान पति और मायकेवालों ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ईंख के खेत में दबा दिया। पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर खोदाई कराकर शव को बाहर निकाला और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता का शव कई टुकड़ों में मिला है। 

सुमन ने शादी के बाद भी अपने प्रेमी से मिलना जारी रखा
विवाहिता सुमन ने शादी के बाद भी अपने प्रेमी से मिलना जारी रखा। सुमन मायके आई तो अपने प्रेमी नीरज के साथ फरार हो गई। ये बात पति और मायके वालों को बर्दाश्त नहीं हुईं। इसके बाद पति, भाई और जीजा ने मिलकर सुमन को गन्ने के खेत में ले जाकर काट डाला। 

यह भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद का सर्वे हुआ पूरा : अदालत में सौंपी 40 पन्नों में रिपोर्ट, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार

प्रेमी की सूचना पर पहुंची पुलिस 
चार दिन पहले प्रेमी संग फरार सुमन का परिजनों ने पिटाई के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव बिनौली-दादरी के जंगल में ईख के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। विवाहिता सुमन के प्रेमी नीरज ने हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  वहीं दूसरी ओर सुमन की हत्या के बाद प्रेमी ने भी अपनी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

सुमन का पड़ोस में रहने वाले नीरज से प्रेम प्रसंग
बागपत के बिनौली कस्बे की रहने वाली सुमन का पड़ोस के नीरज के साथ प्रेम प्रसंग था। परिजनों को बेटी के प्रेमप्रसंग का पता चला तो उस पर बंदिश लगा दी। इसके बाद परिजनों ने गत 23 नवंबर 2024 को सोनीपत निवासी कृष्ण के साथ उसकी शादी कर दी। बताया जाता है कि शादी के बाद भी सुमन ने अपने प्रेमी नीरज से बातचीत बंद नहीं की। एक सप्ताह पूर्व सुमन मायके आई थी। उसके बाद चार दिन पहले प्रेमी नीरज के साथ फरार हो गई। इसका पता चलने पर उसका पति कृष्ण भी बिनौली आ गया। सुमन और अन्य रिश्तेदारों ने नीरज के परिजनों पर दबाव बनाकर सुमन को घर बुलवा लिया। 


यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में स्वामी यति नरसिंहा नंद का बड़ा बयान : कहा- मोहन भागवत कोई भगवान नहीं, मंदिर खोजे जाने चाहिए...


घर बुलाकर पिटाई की रेत दिया गला  
बताया जाता है कि सुमन के घर आने के बाद उसके परिजनों ने पिटाई की और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बिनौली में के जंगल में शव को ईख के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इसके बाद पति, भाई और जीजा फरार हो गए। सुमन के प्रेमी नीरज को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन शुरू की और मृतका के भाई रोहित, पति कृष्ण सुमन के जीजा जितेंद्र निवासी कुड़ाना जिला शामली और पड़ोसी राजीव को गिरफ्तार कर लिया। 

Also Read