Baghpat News : बागपत में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, कार के उड़े परखच्चे

UPT | मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त कार।

Aug 26, 2024 21:47

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर बालैनी थाने के समीप पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

Short Highlights
  • ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई कार की टक्कर
  • भाई समेत तीन लोग घायल हो गए 
  • मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
Baghpat News : मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भिड़ंत में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। घायलों का मेरठ रेफर किया गया है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 

मुरादाबाद में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने गया था
बागपत के गांव सिंघावली अहीर का युवक सतीश रविवार को मुरादाबाद में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने गया था। वहां से वापस लौटते समय वह लेट हो गया। उसको बागपत पहुंचने के बाद यातायात का कोइ साधन नहीं मिला।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की आमने-सामने की हुई टक्कर
सतीश ने घर पर फोन किया तो उसका भाई सोनू गांव के दो अन्य युवकों के साथ कार लेकर उसको लेने चला गया। देर रात वापस लौटते समय जैसे ही वे मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर बालैनी थाने के समीप पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य युवक मोनू और सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को मेरठ उपचार के लिए भेजा। हादसे का पता चलने के बाद गांव से काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। 

Also Read