बुलंदशहर से सनसनीखेज खबर : मोटर बोट पर गंगा के बीच में युवक ने बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

UPT | वायरल वीडियो

Mar 10, 2024 16:47

बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र से एक सनसनीखेज चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। जहां अनूपशहर स्थित गंगा नदी में मोटर बोट पर खड़ा एक युवक अपने माता पिता से माफी मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। साथ ही...

Bulandshahr News : बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र से एक सनसनीखेज चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। जहां अनूपशहर स्थित गंगा नदी में मोटर बोट पर खड़ा एक युवक अपने माता पिता से माफी मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। साथ ही अपनी जीवनलीला समाप्त करने की बात कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन उसका अभी तक कहीं सुराग नहीं लगा है।
 

वीडियो के बाद मचा हड़कंप
दरअसल शनिवार को बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके का बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक युवक गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की बात कहता दिखाई पड़ रहा है। वहीं यह युवक अपने पिता से अपने बच्चों का ख्याल रखने की कर रहा है। वायरल वीडियो में कह रहा है, 'पापा नमस्ते, पापा मेरे बच्चों का ध्यान रखना, मैं अनूपशहर की गंगा में अपनी जान दे रहा हूं, मैं परेशान हो गया हूं, बस मुझे माफ कर देना पापा।' यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया वायरल हुआ पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस गोताखोरों के साथ अनपूशहर में गंगा के घाट पर पहुंची। इसके साथ ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। 

नहीं लगा सुराग
बताया गया कि वीडियो में जो युवक है उसका नाम रिंकू है और वह खुर्जा का रहने वाला है। जो परेशान होने के साथ ही जीवन से हारने की बात करता है। वीडियो वायरल होने के बाद अनूपशहर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में थाना प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वीडियो देखते ही उन्होंने अनूपशहर के सभी घाटों पर दौरा किया। गोताखोरों को भी गंगाजी में उतारा गया, लेकिन कुछ भी नही मिला। बताया कि रिंकू नाम का यह युवक खुर्जा का रहने वाला है। फिलहाल युवक की अभी तलाश की जा रही है। वहीं युवक के परिजनों ने भी उसकी बहुत तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में पुलिस सभी मोटरबोट वालों से पूछताछ कर रही है, कि उस युवक को कौन लेकर गया था। मगर अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा।

Also Read