बुलंदशहर से हैरान करने वाला मामला : सांप के डसने से युवक की मौत, जिंदा करने को गंगा में लटकाया

UPT | जिंदा होने की आस लिए शव गंगा में लटकाया।

May 02, 2024 14:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक की सांप के डसने से मौत हो गई है। इसके चलते परिवार अंधविश्वास में इतना लीन हो गया कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी...

Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक की सांप के डसने से मौत हो गई। परिवार अंधविश्वास में इतना लीन हो गया कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी। युवक के शव को परिवार वालों ने 2 दिनों तक गंगा में लटकाए रखा। उनका ऐसा मानना था कि ऐसे करने से उसका जहर उतर जाएगा। लेकिन, उसके बाद भी जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार वहीं अवन्तिका देवी घाट पर कर दिया। युवक की बॉडी को गंगा में बांधकर रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह है पूरा मामला 
मामला बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र का है। 26 अप्रैल को गांव जयरामपुर कुदेना के रहने वाले 20 साल के मोहित कुमार मतदान करने के बाद खेत पर चला गया था। उस समय उसे वहां पर सांप ने डस लिया था। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन, उसे कोई आराम नहीं मिला। परिजन फिर उसे बायगीरों के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। इस दौरान परिजनों को कुछ लोगों ने बताया कि सांप काटे व्यक्ति के शरीर को गंगा के प्रवाहित जल में रखने पर जहर उतर जाता है। परिजन इस अंधविश्वास में आकर युवक के शरीर को गंगा में रखे रहे। उन्होंने शव को गंगा पुल से बांधकर नदी के प्रवाह में रख दिया। लेकिन, उसके बाद भी जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

दो दिन तक गंगा में लटकाए रखा शव
20 वर्षीय मोहित बीकॉम फाइनल का छात्र था और 4 मई को उसका अंतिम पेपर होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मोहित की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अपने बेटे को बचाने के लिए परिजनों ने उसको गंगा में दो दिन तक लटकाए रखा।

Also Read