Greater Noida News : अखिल भारतीय मेयर और आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन में जल संरक्षण पर जोर

UPT | इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा

Jun 07, 2024 18:57

वर्षा जल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय महापौर और आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर...

Short Highlights
  • अखिल भारतीय मेयर और आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
  •  जल संरक्षण की नई पहल
  • उपस्थित मेयरों ने रखी अपनी बात 
Greater Noida News : आज अखिल भारतीय मेयर और आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन का उद्घाटन आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर ने दीप जलाकर और आरडब्ल्यूए मिशन वक्तव्य जारी करके किया। जल प्रबंधन पर पहले सत्र की अध्यक्षता करते हुए ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के मेयर टेम फासांग ने कहा कि नियमों को दृढ़ विश्वास के साथ लागू करने से आधी से अधिक समस्याएं अपने आप हल हो जाती हैं। 

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने  CoRWA-UP को दी बधाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हमें गाजियाबाद ऐप 311 के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें 90% शिकायतों का समाधान ऑनलाइन ही किया जा सकता है। सभी नगर निगमों में ऐसा ही एप बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं CoRWA-UP को बधाई देता हूं कि एक एनजीओ के रूप में उन्होंने इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से मेयर भाग ले रहे हैं। 

उपस्थित मेयरों ने रखी अपनी बात 
वहां उपस्थित सुनील उनियाल गामा, मेयर, देहरादून, परमिला पांडे, महापौर, कानपुर, बरेली के मेयर उमेश गौतम, लद्दाख परिषद के प्रशासक पदम श्री सोनम नोरबू, जम्मू के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता, गाजियाबाद नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त अविनेंद्र कुमार और आरडब्ल्यूए फेडरेशन के कुछ शीर्ष प्रतिनिधि, इलम सिंह नागर, डॉ. ऋचा भदोरिया, तरुण चौहान, ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, यूनाइटेड रेजिडेंट दिल्ली के स्वदेश कुमार, सौरभ गांधी ने जल प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए और सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए।
  • औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों में भूजल दोहन पर रोक लगाई जाए तथा जहां भूजल दोहन आवश्यक हो, वहां इसकी पैमाइश अनिवार्य की जाए।
  •  बहुमंजिला सोसायटियों में 100% वाटर रिचार्ज पर हाउस टैक्स में 25% की छूट दी जाए! भारत के खजाने में अब कोई कमी नहीं! मानसिक निर्देशों को दंडित करने की तुलना में प्रोत्साहन और इच्छुक आज्ञाकारिता अधिक परिणाम देती है
  •  औद्योगिक क्षेत्रों में जल प्रदूषण के नियंत्रण के लिए सिविल सोसायटी का सहयोग लिया जाए।

स्वदेश कुमार ने सस्टेनेबिलिटी पर की बात
ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्वदेश कुमार के अनुसार, “सस्टेनेबिलिटी के 3पी एक प्रसिद्ध और स्वीकृत व्यावसायिक अवधारणा हैं। पीएस , ग्रह और लाभ को संदर्भित करता है, जिसे अक्सर ट्रिपल बॉटम लाइन के रूप में भी जाना जाता है। स्थिरता की रक्षा करने में भूमिका होती है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए ऑल इंडिया मेयर एवं आरडब्ल्यूए समिट के मुख्य संयोजक कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि भूजल का स्तर लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए जलस्रोतों से लेकर इमारतों तक पाइपलाइन बिछाई जानी चाहिए और धार्मिक अनुष्ठान के तौर पर हर इलाके में पानी का रिचार्ज किया जाना चाहिए।

Also Read