बॉलीवुड में 'रावण-द अनसोल्व्ड स्टोरी' मूवी मचाएगी धमाल : जन्मस्थली बिसरख में होगा फिल्म का पोस्टर लॉन्च

UPT | मोहम्मद साहिल, अमर आर सोवश्या, यामीन खान, महंत रामदास

Nov 17, 2024 20:48

बॉलीवुड में एक नई पौराणिक फिल्म 'रावण - द अनसोल्व्ड स्टोरी' बनने जा रही है। यह मूवी रावण के चरित्र को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च रावण की जन्मस्थली माने जाने वाले गांव बिरसरख ग्रेटर...

Greater Noida West : बॉलीवुड में एक नई पौराणिक फिल्म 'रावण - द अनसोल्व्ड स्टोरी' बनने जा रही है। यह मूवी रावण के चरित्र को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च रावण की जन्मस्थली माने जाने वाले गांव बिसरख ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया जाएगा। इस फिल्म के लेखन का कार्य मोहम्मद मज़हर और मोहम्मद साहिल ने किया है, जबकि इसे निर्देशित किया है अमर आर सोवाशेया ने। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय लिखने का दावा करती है और दर्शकों को एक अनकही कहानी का अनुभव कराएगी। 

शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखेगी यह फिल्म
फिल्म की कहानी पटकथा और संवाद लेखक मोहम्मद मज़हर और मोहम्मद साहिल हैं। इस फिल्म की कहानी और डायलॉक दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेंगे। निर्देशक अमर आर सोवाशेया ने बताया "हमारी टीम ने इस फिल्म में रावण के चरित्र के उन पहलुओं को छूने का प्रयास किया है, जो आज तक किसी ने नहीं दिखाए। यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।



भारतीय सिनेमा में नया अध्याय लिखेगी फिल्म
'द हैप्पी फिल्म्स' के प्रोड्यूसर ने कहा "हमारा मानना है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय लिखेगी। हमने इस प्रोजेक्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विशेष बात यह है कि फिल्म का पोस्टर रावण की जन्मस्थली बिसरख ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लॉन्च किया जाएगा। यह स्थान चुनने के पीछे फिल्म निर्माताओं की सोच है कि इससे कहानी की प्रामाणिकता और महत्व को और बल मिलेगा।

रोचक तरीके से प्रस्तुत होगी रावण की कहानी
फिल्म के एक करीबी सूत्र ने बताया कि रावण की कहानी को इतने अलग और रोचक तरीके से प्रस्तुत करने का यह पहला प्रयास है। दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। फिल्म उद्योग में इस घोषणा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, और यह माना जा रहा है कि यह 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक होगी।

Also Read