मेरठ में बड़ा हादसा : गन्ने की ट्रॉली से टकराई बाइक को ट्रक ने कुचला, चाचा-भतीजी समेत तीन की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

UPT | सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक।

Nov 17, 2024 22:55

अनियंत्रित बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक तीनों को कुचलता हुआ चला गया। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आया।

Short Highlights
  • गन्ने की ट्रॉली से टकराई बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर
  • चालक मौके से ट्रक सहित हुआ फरार
  • सड़क दुर्घटना देर शाम थाना सरूरपुर क्षेत्र की
Meerut News : मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र में गन्ने की ट्रॉली से तीन युवकों की बाइक टकरा गई। अनियंत्रित बाइक में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चाचा और भतीजी शामिल हैं। सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। मौके पर सीओ सरधना संजय जायसवाल, एसडीएम सरधना महेश दीक्षित भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने तीनों शवों को नहीं उठने दिया।

पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही
पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिनौली की ओर से एक बाइक पर एक युवक और दो महिलाएं सरधना की तरफ जा रहे थे। इस दौरान थाना सरूरपुर क्षेत्र के करनवाल गेट के पास गन्ने से ओवरलोडेड एक ट्रॉली खड़ी थी। गन्ने की ट्रॉली खराब हो गई थी और उसको मिस्त्री ठीक कर रहा था। इस दौरान पीछे से आई बाइक ट्रॉली से टकराकर अनियंत्रित हो गई।

अनियंत्रित बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी
अनियंत्रित बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक तीनों को कुचलता हुआ चला गया। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आया। तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मृतकों में मनीषा, उपासना और बाइक चालक सुनील है। तीनों ही सरधना क्षेत्र के रतनगढ़ी गांव के निवासी है।   

Also Read