Ghaziabad News : गाजियाबाद में भूजल दोहन करने वाली 19 कंपनियों को प्रशासन का नोटिस, बोरवेल किए जाएंगे सील

UPT | जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक।

Jun 22, 2024 02:48

पाया गया कि मोहन मीकिन्स, मोहन नगर द्वारा नियमों व शर्तों का पालन किया गया। अन्य 19 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके द्वारा शर्तों के अनुरूप कार्य करने की प्रक्रिया जारी है, तो किसी ने कहा कि कार्य पूर्ण हो चुका हैं आप जांच करवा सकते हैं।

Short Highlights
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूजल दोहन धारक कम्पनियों की बैठक  
  • बैठक में एनओसी धारक 20 कम्पनियों में से 19 को नोटिस देने का निर्णय
  • शर्ते पूर्ण ना होने की दशा में किये जाएंगे बोरवेल सील 
Ghaziabad News: गाजियाबाद में महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में भूजल निष्कर्षण एनओसी धारक कम्पनियों की बैठक हुई। बैठक में हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद,नोडल अधिकारी द्वारा एनओसी प्राप्त 20 कम्पनियों को कितना-कितना भूजल दोहन करने की अनु​मति प्राप्त है व उनके द्वारा भूजल का स्तर बनाये रखने हेतु नियमानुसार दी गयी शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली गयी। जिसमें पाया गया कि मोहन मीकिन्स, मोहन नगर द्वारा नियमों व शर्तों का पालन किया गया। अन्य 19 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके द्वारा शर्तों के अनुरूप कार्य करने की प्रक्रिया जारी है, तो किसी ने कहा कि कार्य पूर्ण हो चुका हैं आप जांच करवा सकते हैं।

शेष 19 फर्मों में जिन फर्मों ने जांच कराने की बात कही
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा सभी तथ्यों को ध्यानपूर्वक सुना गया। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि शेष 19 फर्मों में जिन फर्मों ने जांच कराने की बात कही है उनकी जांच की जाएगी। जांच में शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया उन्हें और जिन कम्पनियों द्वारा शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्हें एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करने का नोटिस दिया जाएगा। एक सप्ताह बाद बोरवेलों को सील कर दिया जाएगा।

यह बोरवेल तब तक सील्ड रहेंगे
इसी के साथ इस बात का ध्यान रखा जाए कि कम्पनियों के द्वारा नियमानुसार शर्तों को जितने मानकों में पूरा किया जा रहा है उनकी कम्पनी के उतने बोरवोलों को सील्ड ना किया जाए। यह बोरवेल तब तक सील्ड रहेंगे जब तक उनके द्वारा नियमानुसार शर्तों का पालन ​नहीं किया जाता। बैठक में अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद,नोडल अधिकारी, ग्रावा पोर्टल एवं भूजल निष्कर्षण एनओसी धारक 20 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। 

Also Read