Ghaziabad Weather News : गाजियाबाद में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम अपडेट

UPT | Today Ghaziabad weather

Aug 12, 2024 20:44

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को 30.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31 डिग्री डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। 

Short Highlights
  • रविवार को हुई तज बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत 
  • आईएमडी ने जारी किया मौसम को लेकर अपडेट 
  • बारिश से तापमान में आई कमी, आज सुबह से बादल 
Ghaziabad Weather New : गाजियाबाद में रविवार को हुई तेज बारिश से मौसम बदल गया है। पिछले हफ्ते लोग जहां उमस और गर्मी से परेशान थे वहीं रविवार को बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।  रविवार सुबह से शुरू बारिश दिनभर जारी रही। कई इलाकों में हल्की तो कहीं पर तेज बारिश दर्ज की गई है। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

लोग मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए
रविवार को लोग मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए। वीकेंड पर बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। बारिश के कारण लोगों को जलभराव के कारण परेशान भी उठानी पड़ी। लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट
आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को 30.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31 डिग्री डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। 

हवा की स्थिति संतोषजनक 
गाजियाबाद में पिछले कई दिनों से हवा संतोषजनक श्रेणी में है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन दिन तक हवा संतोषजनक श्रेणी में रहेगी। 

Also Read