Ghaziabad News : "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडेज़" गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर सुरों से सजी शाम

UPT | गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर संगीत की प्रस्तुति देते आरकेजीआईटी के छात्र।

Jul 27, 2024 09:18

करगिल दिवस के उपलक्ष्य में एक देश भक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। शुक्रवार की शाम गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर सजी संगीत की महफिल

Short Highlights
  • आरकेजीआईटी के स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल
  • नमो भारत के यात्रियों ने जमकर लुत्फ उठाया
  • म्यूज़िक बैंड “ट्रेबल क्लेफ” ने दी बेहतरीन पेशकश 
Ghaziabad News : गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडेज़" का आगाज़ हो गया है। इस म्यूजिकल इवेंट की पहली शाम को आरकेजीआईटी कॉलेज के म्यूज़िक बैंड “ट्रेबल क्लेफ” ने अपनी बेहतरीन पेशकश से दिलकश बनाया। इस मौके पर नमो भारत के यात्रियों ने इस आनंदमयी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। 

सुरों-साज़ की बानगी का यह सिलसिला शाम 6 बजे
सुरों-साज़ की बानगी का यह सिलसिला शाम 6 बजे गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के गेट नंबर-4 के कॉनकोर्स लेवल पर शुरू हुआ, जो हर शुक्रवार की शाम आरआरटीएस के यात्रियों के सफर को संगीत के अलग-अलग तरानों के साथ दिलचस्प और यादगार बनाएगा। कार्यक्रम की पहली शाम 8 युवा स्टूडेंट्स के म्यूजिकल के बैंड ने रॉक म्यूजिक की पेशकश की।

म्यूजिक के दीवानों ने जमकर लुत्फ उठाया
इस मौके पर मौजूद म्यूजिक के दीवानों ने जमकर लुत्फ उठाया और तालियाँ बजायीं। करगिल दिवस के उपलक्ष्य में एक देश भक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। शुक्रवार की शाम गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर सजी संगीत की महफिल में नमो भारत के यात्रियों ने अपनी शाम को यादगार बना ​लिया। लोगों ने अपने मोबाइल में इस यादगार पल को कैद किया।

Also Read