Ghaziabad News : आरएसएस कार्यकर्ता को साइबर ठगों ने मुफ्त हालीडे पैकेज देकर ठगे 81 हजार

UPT | केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास

Oct 11, 2024 22:34

उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर जाकर गोवा में होटल लेमन ट्री में बुक करने का प्रयास किया तो होटल बुक नहीं हुआ। ठगी का अहसास होने पर---

Short Highlights
  • दो लोग उनके घर पहुंचे और कई कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए
  • इंदिरापुरम थाने में आरएसएस कार्यकर्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट 
  • केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने की कोशिश में साइबर पुलिस  
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड तीन निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता को साइबर ठगों ने मुफ्त हॉलिडे पैकेज का झांसा देकर 81 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गौरी शंकर शाखा के सदस्य
इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड तीन निवासी अमित पाराशर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गौरी शंकर शाखा के सदस्य हैं। उनका कहना है कि उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका नंबर बिग बास्केट कंपनी के डेटाबेस से मिला है और उन्हें लकी ग्राहक के रुप में चुना गया है। इसके बाद कॉल करने वाले ने उन्हें तीन रात का मुफ्त हॉलिडे पैकेज का ऑफर दिया। इसके बाद दो लोग उनके घर पहुंचे और कई कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए।

भुगतान के रुप में उन्होंने 81 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर
अमित पाराशर का कहना है कि इसके बाद भुगतान के रुप में उन्होंने 81 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उक्त लोगों ने फरवरी माह में होटल बुक करने के लिए कहा। जब उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर जाकर गोवा में होटल लेमन ट्री में बुक करने का प्रयास किया तो होटल बुक नहीं हुआ। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने शाहरूख खान, शिवभूषण तिवारी और बिग बास्केट कंपनी के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Read