Meerut News : सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जानें आज क्या है सराफा बाजार का भाव

UPT | मेरठ में सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट

Aug 11, 2024 22:30

दो माह बाद शुभ लगन की शुरुआत होने वाली है। इसको लेकर लोग अभी से शादी-विवाह के लिए जेवर खरीद रहे हैं। 

Short Highlights
  • मेरठ सराफा बाजार में बढ़ी खरीदारों की भीड़
  • चांदी के दाम में आई कमी से खिले निवेशकों के चेहरे 
  • दो माह तक सोना चांदी के दाम में कमी आने की संभावना 
Meerut News : मेरठ में सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मेरठ में पिछले एक माह में सोने का भाव जहां 3000 रुपये तक कम हुआ है। वहीं चांदी का दाम 14 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हुआ है। जुलाई माह में मेरठ सराफा बाजार में चांदी का भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। आज रविवार को 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी का भाव 80,680 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसी प्रकार जुलाई माह में 24 कैरेट सोने का भाव 71,830 रुपये प्रति दस ग्राम था। जो कि आज रविवार 11 अगस्त को 69,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। 

सोने और चांदी का भाव गिरने से खरीदारी बढ़ गई
सोने और चांदी का भाव गिरने से खरीदारी बढ़ गई है। मेरठ सराफा बाजार में सोना चांदी खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। दो माह बाद शुभ लगन की शुरुआत होने वाली है। इसको लेकर लोग अभी से शादी-विवाह के लिए जेवर खरीद रहे हैं। 

सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होते पर लौटी रौनक 
सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होने पर बाजार में रौनक लौटी है। सोने का दाम कम होते ही मेरठ के ज्वेलरी शोरूमों पर भीड़ होने लगी है। सोने और चांदी में निवेश और खरीदारी दोनों की जा रही है। नवंबर से शुरू होने वाले सहालग की तैयारियों में लोग आभूषणों की खरीदारी अभी से कर रहे हैं। सराफा कारोबारियों के मु​ताबिक एक हफ्ते में ही सोने का दाम एक हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हुआ है। जबकि चांदी के दाम 2500 रुपये प्रति किलो तक कम हुए हैं। इससे सोना चांदी खरीदारों में उत्साह है।  

Also Read