हापुड़ में हादसा : रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त

UPT | Symbolic Photo

Nov 06, 2024 14:28

हापुड़ में निजामपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।



क्या है पूरा मामला
मंगलवार रात निजामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 60 वर्षीय महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी गाजियाबाद से हापुड़ आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वृद्ध महिला को बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें : Meerut News : खराब राजस्व वसूली पर 5 अभियन्ता निलंबित, चार अधिशासी अभियन्ताओं को चार्जशीट 

क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, आसपास के लोगों से संपर्क कर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : WhatsApp का नया फीचर : फोटो की असलियत जानना होगा आसान, अब फर्जी तस्वीरों की तुरंत कर सकेंगे पहचान

Also Read