Ganga Expressway : महाकुंभ मेले से पहले शुरू होगा गंगा एक्सप्रेसवे, 8 घंटे में तय होगा सफर

UPT | गंगा एक्सप्रेसवे

Apr 05, 2024 15:43

मेरठ के खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू हो रहे एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के 10 किलोमीटर लंबे भाग को गांव भधौला, अटौला और गोविंदपुरी के जंगल तक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है...

Short Highlights
  • गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में करीब 10 किलोमीटर सड़क का काम हुआ पूरा
  • मेरठ जिले से प्रयागराज जिले को केवल 8 घंटे तक पहुंचने का दावा

 

Hapur News : हमारे देश के विकास में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इससे समय की बचत के साथ व्यापार और पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रयागराज में अगले साल लगने वाले कुंभ मेले से पहले पूरा होना है। जिसके चलते कार्यदायी संस्था द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है। करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। इसका निर्माण केवल यातायात को ही आसान नहीं बनाएगा बल्कि आर्थिक विकास में भी बड़ा योगदान देगा।

निर्माण कार्य में हुई तेजी
मेरठ के खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू हो रहे एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के 10 किलोमीटर लंबे भाग को गांव भधौला, अटौला और गोविंदपुरी के जंगल तक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। साथ ही ओवरब्रिज और रेलवे ब्रिज का काम भी लगभग पूरा हो गया है। गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ और हापुड़ जिले में करीब 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नेशनल हाईवे-334 पर ओवरब्रिज पर पिलर और स्लैप डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहां आसपास मिट्टी भराव का कार्य पूरा हो चुका है, उतार चढ़ाव पर मिट्टी डाली जा रही है। 

फुलवारी लगाकर बढ़ाएंगे सुंदरता
बता दें कि गांव अतराड़ा में काली नदी के ऊपर पुल बनकर तैयार हो चुका है, ऐसे ही गांव अटौला में भी बड़ा पुल बनाने का कार्य अंतिम दौर में हैं। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे के मध्य में बने डिवाइडर के बीच में छोटे पौधे और फुलवारी लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फुलवारी लगाने का टेंडर भी एक कंपनी को दिया गया है। कंपने ने सहारनपुर की एक बड़ी नर्सरी को आर्डर भी दे दिया है।

8 घंटे में तय होगा मेरठ से प्रयागराज का सफर
गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मेरठ जिले से प्रयागराज जिले को केवल 8 घंटे तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकें। एसे में संभव है कि मेरठ से प्रयागराज का सफर इससे भी कम समय में ही पूरा हो जाए। यह 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा, लेकिन इसे जरूर पड़ने पर 8 लेन तक चौड़ा किया जा सकता है। कार्यदायी संस्था एलएंडटी के प्रशासनिक अधिकारी नारायण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य के अनुसार एक्सप्रेसवे का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए लगातार तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा।

इन-इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
  • मेरठ
  • हापुड़
  • बुलंदशहर
  • अमरोहा
  • संभल
  • बदांयू
  • शाहजहांपुर
  • हरदोई
  • उन्नाव
  • रायबरेली
  • प्रतापगढ़
  • प्रयागराज

Also Read