हापुड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : गंगा के टापू से मिला शराब का कच्चा माल, शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान

UPT | पुलिस ने बरामद किया शराब का कच्चा माल

Oct 26, 2024 22:43

हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। माफिया शराब की खेप तैयार कर तस्करी करने की तैयारी में हैं। पुलिस इसे नाकाम करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली है।

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। माफिया शराब की खेप तैयार कर तस्करी करने की तैयारी में हैं। पुलिस इसे नाकाम करने में जुटी है। अब गढ़ कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर मेला स्थल से आगे गंगा के बीच एक टापू पर ड्रोन कैमरे की मदद से कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 11 हजार लीटर कच्चा माल नष्ट किया है।



क्या है पूरा मामला
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मेले की तैयारी को लेकर पुलिस टीम को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में शराब माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी न हो सके। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्करों ने गंगा मेला स्थल के बीचोंबीच गंगा के टापू पर कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल दबा रखा है, मौके पर पहुंचकर ड्रोन की मदद से फावड़े से खुदाई शुरू कराई गई। इस दौरान पुलिस टीम ने टापू पर रेत में दबा करीब 11 हजार लीटर कच्चा माल बाहर निकालकर नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें : हापुड़ में सांप का कहर जारी : 6 दिन में 6 लोगों को डसा, सर्च अभियान जारी  

क्या बोले अधिकारी
अवैध शराब बनाने में कच्चे माल की अहम भूमिका होती है। खादर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है, जिससे शराब कारोबारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में गंगा मेला लगने वाला है, जहां शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। गढ़मुक्तेश्वर सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है, और लगातार कार्रवाई की जा रही है। मेले और दिवाली को देखते हुए विशेष टीमें लगाई गई हैं। किसी भी सूरत में अवैध शराब तैयार नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : फंड डायवर्जन मामले में ईडी ने जांच का दायरा बढ़ाया : 2010 से 2012 के दौरान तैनात अफसरों की मांगी लिस्ट, प्राधिकरण के अधिकारियों की बढ़ी धड़कनें

Also Read