भाजपा नेता के गोदाम में चोरी: 60 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए बदमाश

UTP | हापुड़ में भाजपा नेता के गोदाम में चोरी

Dec 28, 2023 12:19

हापुड़ के एक भाजपा नेता के गोदाम से देर रात लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया. बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Short Highlights
  • भाजपा नेता के गोदाम में चोरी
  • टावर की प्लेट उड़ा ले गए बदमाश
  • पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के गोदाम पर बदमाशों ने देर रात धावा बोल दिया और चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद बंधनमुक्त होकर चौकीदार ने मामले की सूचना व्यापारी एवं पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, मगर कोई सफलता नहीं मिली।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल गांधी बाजार के सुनील गर्ग शहर में पहचान रखने वाले भाजपा नेता है। उनका एयरटेल मोबाइल कंपनी के टावर लगाने का कार्य है, जिसके लिए उन्होंने धौलाना रोड स्थित सिखेड़ा पुलिस चौकी के पास रजवाहे किनारे गोदाम बनाया हुआ है. इस गोदाम की देख-रेख उनका पुत्र वरुण करता है। गोदाम पर बागपत का सचिन कुमार चौकीदार है। पीड़ित व्यापारी के अनुसार बदमाशों ने देर रात गोदाम पर धावा बोल दिया और चौकीदार को बंधक बनाकर टावर बनाने में प्रयोग होने वाली 60 प्लेट अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि एक प्लेट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।

क्या बोले थाना प्रभारी निरीक्षक?
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। हालांकि गोदाम के पास एक खेत से तलाशी के दौरान 30 प्लेटें बरामद हो गई हैं और बदमाशों की तलाश भी जारी है।
 

Also Read