Meerut Holi News : जन्मतिथि के अंकों के अनुसार रंगों से खेलकर मनाएं होली, इन तारीख में पैदा हुए लोगों से रहें दूर!

UPT | होली का अध्यात्मिक और धार्मिक महत्व

Mar 24, 2024 15:11

अगर होली पर जन्मतिथि के अंकों के अनुसार रंगों से होली खेली जाए तो इसका धार्मिक और अध्यात्मिक लाभ भी मिलता है। अपने जन्म तिथि के अनुसार...

Short Highlights
  • जन्मतिथि के अंकों के अनुसार रंगों से होली खेलने पर धार्मिक और अध्यात्मिक लाभ 
  • 2,7,5 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेल भावना से होली खेलेंगे 
  • मस्टर्ड रंगों के साथ धार्मिक रीति रिवाजों को ध्यान में रख शालीनता से खेलें होली 
     
Meerut News : होली की चारों ओर धूम है। होली पर रंगों की बहार के साथ लोग इसका आनंद ले रहे हैं। होली का अध्यात्मिक और धार्मिक महत्व भी है। पंड़ित वेद प्रकाश शास्त्री के अनुसार अगर होली पर जन्मतिथि के अंकों के अनुसार रंगों से होली खेली जाए तो इसका धार्मिक और अध्यात्मिक लाभ भी मिलता है। अपने जन्म तिथि के अनुसार रंगों से होली खेलने पर स्वास्थ्य लाभ के साथ धार्मिक लाभ भी मिलेगा।

अंक 1 - जो व्यक्ति 1,10,19,28 तारीख को पैदा हुए हो वो हरे, भूरे, पीले व सुनहरे रंगों से 2,7,5 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेल भावना से होली खेलेंगे तो वे नेतृत्व की शक्ति प्राप्त करते हुए अपने व्यवसाय में उत्तम योग तो बनायेंगे साथ ही हृदय व नेत्र की कमजोरियों को भी दूर कर सकते हैं। 
इनसे बचें - 6,15,24,8,17,26 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा हरे, नीले, काले रंगों से बचें। 

अंक 2 - जो लोग 2,11,20,29 तारीख में पैदा हुए हो उन्हें सफेद, अंगूरी हल्के हरे रंग से उत्तर की ओर मुख करके 7,16,25,4 व 13,22,31 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेलना मन का आनन्द तो प्रदान करेगा साथ ही फेफड़े, रक्त संचार आदि को भी रोग मुक्त करेगा। 
इनसे बचें - 1,10,19,28,5,14 व 23 तारीखों में पैदा हुए तथा लाल व हरे रंगों से। 

अंक 3 - जो व्यक्ति 3,12,21,30 तारीख को जन्में हैं वे 6,15,24,9,18,27 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ बसंती, केसरियां, पीले, मस्टर्ड रंगों के साथ धार्मिक रीति रिवाजों को ध्यान में रखते हुए शालीनता से होली खेलें तथा अपनी जंघाओं को हल्दी से रंगे तो विवाह सुख के योग प्रबल हो तथा आपके ज्ञान को स्वंय को और अन्य को उचित लाभ हो सकेगा। 
इनसे बचें - 4,13,22,31,5,14,23 तारीख में पैदा हुए व्यक्तियों से तथा हरे, काले, नीले, भूरे रंगों से। 

अंक 4 - 4,13,22,31 तारीखों में जन्म लेने वाले लोग अपने दैनिक कार्यों में तथा व्यवसायिक परेशानियों से बचना चाहते हो तो वे 1,10,19,28,2,11,20,29 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों के साथ किसी भी रंग से होली खेलेंगे तो संक्रामक रोगो से भी मुक्ति पा सकेंगे।  
इनसे बचें - 5,14,23,9,18,27 तारीखों में पैदा हुए लोगों से व हरें, काही, लाल, सिन्दूरी, केसरियां रंगों से  

अंक 5  - 5,14,23 तारीखों में पैदा हुए लोगों के लिए आवश्यक है कि वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने तथा फ्लू, स्नायु, निर्बलता, चर्म रोगों से बचने के लिए मुख्यतः हरे रंग से 1,3,4,7,8 तारीखों में पैदा हुए लोगों से होली खेलें व गले भी मिले।  
बचें इनसे - 2,6,9 तारीखों में पैदा हुए लोगों से दक्षिण पश्चिम दिशा से तथा लाल व पीले रंगों से। 

अंक 6 - 6,15,24 तारीखों में पैदा हुए लोग 3,12,21,30,2,4,9 तारीखों में पैदा हुए लोगों से हल्के नीले, आसमानी, रायल ब्लू, व गुलाबी रंगों से होली खेले तथा कफ जनित रोगों से बचाव तो करें ही शुभ यात्राओं के आनन्द देनेवाले योग भी बनायें। 
बचें इनसे - 1,5,7,8 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा काले व लाल रंग से।  

अंक 7 - जो व्यक्ति 7,16,25 तारीखों में पैदा हुए है वो नृसिहं भगवान का ध्यान करके गीली होली हल्के पीले सफेद चमचमाते रंगों से खेले 2,11,20,29 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेले तथा प्लास्टिक की पिचकारी व गुब्बारे इस्तेमाल करना अत्यंत अनुकूल रहेगा। गर्मी में पसीने की अधिकता व घबराहट से भी बच सकेंगे। 
बचें इनसे - 3,12,21,30 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा गाढ़ा पीला, काले नीले रंगों से। 

अंक 8 - जो व्यक्ति 17,26,8 तारीखों में पैदा हुए लोग बैंगनी काला, नीला, आसमानी व भूरे रंग से 4,13,22,31 तारीखों वालों से काफी देर तक होली खेले तो देरी से होने वाले काम यथा समय होने के योग बनेंगे ही वायु रोग तथा बालों का झड़ने से भी मुक्ति पा सकेंगे।  
बचें इनसे - 9,18,27 तारीख में पैदा हुए लोगों से तथा सिन्दूरी व चटक रगों से। 

अंक 9 - जो लोग 9,18,27 तारीख में पैदा हुए लोग अपने शक्ति बढ़ाने व रक्तचाप व दुर्घटना से बचने के लिए गुलाबी रंगों से 3,12,21,30 तारीख में पैदा हुए लोगों से उत्साह पूर्वक होली खेलें। 
बचें इनसे - 8,17,26 तारीख में पैदा हुए लोगों से नीले, काले, हरे रंगों से। 
 

Also Read