नए साल 2025 में हुए 5 अहम बदलाव : पुराने फोन से नहीं चला सकेंगे वाट्सएप, यूपीआई से भेज सकेंगे दोगुना पैसा

UPT | नए साल 2025 में सरकार ने 5 अहम चीजों के नियमों में बदलाव किया है

Jan 01, 2025 08:32

आज से शुरू हो रहे नए साल 2025 में जो अहम बदलाव किए गए हैं उसका आम लोगों की जिंदगी पर असर पड़ेगा। 

Short Highlights
  • नए साल 2025 में हुए अहम बदलाव का असर आम लोगों पर 
  • पेंशनर अब कहीं से भी किसी बैंक से निकाल सकेंगे अपनी पेंशन 
  • किसानों को बिना गारंटी आज से 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा 
New Year 2025 : नए साल 2025 में सरकार ने 5 अहम चीजों के नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव का लाभ सभी को मिलेगा। हालांकि बदलाव के साथ ही कुछ बंदिशें भी लगाई गई है। आज से शुरू हो रहे नए साल 2025 में जो अहम बदलाव किए गए हैं उसका आम लोगों की जिंदगी पर असर पड़ेगा। 

यूपीआई की पेमेंट लिमिट हुई दोगुनी 
आज से नियमों में बदलाव के मुताबिक यूपीआई उपयोग करने वाले लोग 10,000 रुपये तक आनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी तक यूपीआई फीचर से पेमेंट की लिमिट 5,000 रुपये तक थी। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो लोग यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करते हैं और अपना व्यापार भी करते हैं।

पेंशनर किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे अपनी पेंशन 
आज 1 जनवरी से बदले नियम के अनुसार पेंशनर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए किसी अतिरिक्त  वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले पेंशनर उसी बैंक से पेंशन निकाल सकते थे जिस बैंक में उनका खाता था। 

यह भी पढ़ें : वाराणसी में 2100 दीपों से लिखी गईं मंगलकामनाएं : विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के साथ हुआ 2025 का स्वागत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

किसानों को बिना किसी गारंटी के दो लाख का लोन 
नए साल में किसानों के लोन लेने में भी बदलाव किया गया है। अब किसान बिना किसी गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। बता दें आरबीआई गवर्नर ने ​इसके लिए दिसंबर में ही घोषणा की थी। अब किसानों के लोन की लिमिट  बिना किसी गारंटी के दो लाख कर दी गई है। 

मोबाइल कॉलिंग के लिए अलग से रिचार्ज
नए साल से टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल कॉलिंग और एसएमएस का अलग से पैक देना होगा। इसके अनुसार जो लोग मोबाइल डाटा यूज नहीं करना चाहते हैं उनके लिए नया मोबाइल रिर्चाज पैक सस्ता होगा। अभी तक जो लोग कॉलिंग के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करते थे उनको डेटा रिर्चा करना होता था। 

पुराने फोन पर वॉटसएप नहीं 
आज से पुराने फोन पर वॉटसएप काम नहीं करेगा। आज से वॉटसएप एंड्रोयड 4.4 किटकैट और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा।  वॉटसएप का मेटा एआई फीचर एंड्रॉयड 4.4 अब अपडेट वर्जन पर ही काम करेगा। 
 

Also Read