PVVNL news : बिजली विभाग ने दी सुविधा : पीवीवीएनएल की वेबसाइट पर घर बैठे जमा कराएं बिजली बिल

UPT | पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन बैठक लेतीं हुईं।

Mar 28, 2024 13:32

उपभोक्ता pvvnl.org/uppcl.org वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपने बिजली बिल का आनलाईन भुगतान कर सकते...

Short Highlights
  • मार्च क्लोजिंग को देखते हुए सभी डिस्काम के अधिकारियों को निर्देश 
  • उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल जमा कराने की सुविधाएं प्रदान
  • E-pos मशीन के द्वारा बिजली के बिल जमा कराये जा रहे
Meerut PVVNL : मार्च क्लोजिंग को देखते हुए पीवीवीएनएल की एमडी, ईशा दुहन ने सभी डिस्काम के अधिकारियों को बकायेदार उपभोक्ताओं से शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

बिजली बिल जमा कराने की विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई
इस सम्बन्ध में सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने विद्युत बिलों का नियमित रूप से भुगतान करें। उपभोक्तओं को विभाग द्वारा बिजली बिल जमा कराने की विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गयी हैं। उपभोक्ता pvvnl.org/uppcl.org वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपने बिजली बिल का आनलाईन भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बिलिंग एजेन्सियों के प्रतिनिधियों द्वारा घर-घर बिल वितरण करने के साथ-साथ E-pos मशीन के द्वारा बिजली के बिल जमा कराये जा रहे हैं। 

राशन की दुकान पर भी बिजली बिल जमा करा सकते हैं
उपभोक्ता अपने घर के नजदीक जन-सुविधा केन्द्र एवं नजदीकी राशन की दुकान पर बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सखियों द्वारा घर-घर जाकर विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की गयी है। नयी बिलिंग ऐजेन्सी मै0 वयम टेक्नोलाॅजी लि0, मै0 सहज रिटेल लि0, मै0 रानापेय इण्डिया प्राइवेट लि0, मै0 बी0एल0एस0 इन्टरनेशनल सर्विसेस लि0 एवं मै0 सरल ई-कोमर्स के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा दी गई है ताकि उपभोक्ता बिना कठिनाई के अपना विद्युत बिल जमा करा सकें।
 

Also Read