Meerut News : गर्मी झेलने को रहिए तैयार, अब 30 जुलाई के बाद बारिश के आसार

UPT | weather update news

Jul 29, 2024 10:01

वहीं मेरठ का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस होने के कारण रात को गर्मी से राहत नहीं मिली। ये स्थिति अगले दो दिन तक बनी रहेगी।

Short Highlights
  • मेरठ और आसपास के जिलों में रूठा मानसून
  • किसानों को सता रही अपनी फसल की चिंता
  • वायुमंडलीय परिस्थितियों में नहीं बन रहे बारिश के आसार 
Weather News : अभी पश्चिम यूपी के लोगों को गर्मी और उमस झेलने के लिए तैयार रहना होगा। बदल रही वायुमंडलीय परिस्थितियों के बीच भारी बारिश के आसार की संभावना अब क्षीण हो रही है। अभी बारिश की संभावना 30 जुलाई तक नहीं है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि वायुमंडलीय परिस्थितियों में आए बदलाव से ऐसा संभव हो रहा है। मंडलीय वर्षा का सिलसिला अब 30 जुलाई के बाद से शुरू होगा। जो कि उसके बाद लगातार तीन-चार दिन तक रहेगा। बारिश गर्मी से राहत देने वाली होगी। इससे पहले मेरठ और आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर स्थानीय वायुमंडलीय परिस्थितियों की के कारण हल्की बूंदाबांदी संभव है। अधिक बारिश के आसार अभी नहीं बन रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी जारी रहेगी।

सप्ताह भर में उमस भरी भीषण गर्मी
सप्ताह भर में उमस भरी भीषण गर्मी झेल रहे लोग शहरवासियों को फिलहाल प्रकृति की प्रताड़ना को झेलने के लिए तैयार रहना होगा। अगले दो दिन तक गर्मी और उमस से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। बारिश के लिए अभी 30 जुलाई तक का इंतजार करना होगा। उसके बाद बारिश होगी। उन्होंने बताया कि जब तक पश्चिम यूपी के ऊपरी और निचले हिस्से में हवा के निम्न दबाव के क्षेत्र की पट्टी नहीं बनेगी। तब तक जोरदार बारिश की संभावना नहीं है। फिलहाल यह क्षेत्र दोनों दिशाओं में जिले की पहुंच दूर है।

मौसम विज्ञानी नमी और धूप के मेल से गर्मी के सूचकांक का बढ़ना बता रहे
गर्मी के भीषण होने की वजह मौसम विज्ञानी नमी और धूप के मेल से गर्मी के सूचकांक का बढ़ना बता रहे हैं। रविवार का अधिकतम तापमान तो 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लेकिन बढ़े गर्मी के सूचकांक की वजह से 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी का अहसास लोगों ने किया। वहीं मेरठ का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस होने के कारण रात को गर्मी से राहत नहीं मिली। ये स्थिति अगले दो दिन तक बनी रहेगी। उसके बाद बारिश से तापमान और गर्मी के सूचकांक दोनों में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Also Read