मुरादाबाद में सीएम योगी : बोले-सभी त्योहार हर्षोल्लास से मनाने का अधिकार, लेकिन ताली दोनों हाथों से बजती है...

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Nov 09, 2024 00:04

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने त्योहारों और पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अधिकार है...

Short Highlights
  • योगी आदित्यनाथ का चुनावी जनसभा में संबोधन
  • नए भारत ने दिया नया उत्तर प्रदेश
  • सभी त्योहार हर्षोल्लास से मनाने का अधिकार
Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने त्योहारों और पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अधिकार है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार इस स्वतंत्रता के पक्ष में है और इसे सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे होली और दीपावली को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, वैसे ही ईद और क्रिसमस के अवसर पर भी किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सामूहिक सद्भाव और शांति को बनाए रखने के लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करना होगा, क्योंकि "ताली दोनों हाथों से बजती है"—यानि, यह सब एक-दूसरे की सहयोग और समझ पर निर्भर करता है।

अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस 
मुख्यमंत्री ने अपनी बातों को जारी रखते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि माफियाओं और उनके संरक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश में हर नागरिक को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा, लेकिन किसी के साथ तुष्टिकरण नहीं किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उनकी सरकार हर बेटी को सुरक्षा देने का वादा करती है और इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं।



प्रदेश में दंगे और कर्फ्यू का अंत
जनसभा में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में शांति और भाईचारे की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में दंगे और कर्फ्यू को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यूपी में किसी भी प्रकार के दंगे नहीं होंगे और न ही कोई कर्फ्यू लगेगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में सभी त्योहारों और पर्वों को बिना किसी रुकावट के मनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और हर गरीब को रोजगार और विकास का अवसर मिलेगा।

व्यापारी, किसान और युवा को मिल रहा सम्मान- सीएम
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के युवा, व्यापारी और किसानों के बीच सरकार की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले यूपी के युवाओं को पहचान की समस्या थी, लेकिन अब राज्य के युवा, व्यापारी और किसान हर जगह सम्मान के साथ देखे जाते हैं। उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और आज यूपी के लोग गर्व से कह सकते हैं कि वे उत्तर प्रदेश से हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश नया भारत का हिस्सा बन चुका है और यह चुनाव इस बात का चुनाव है कि यूपी के सम्मान को बनाए रखा जाए।

पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों के लिए आरक्षित
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की पुलिस भर्ती से जुड़े अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत पद बेटियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब बेटियां पुलिस बल का हिस्सा बनेंगी, तो समाज में अपराधियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि अगर कोई समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करेगा, तो वह स्वयं को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- CM योगी ने दिया नया नारा : कहा- 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

Also Read