अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : रामपुर में लोगों ने किया योगासन और प्राणायाम, डीएम ने इसे आदत बनाने की प्रेरणा दी 

UPT | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास करते डीएम, एसपी और अन्य।

Jun 21, 2024 15:44

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रज़ा लाइब्रेरी परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा...

Rampur News : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रज़ा लाइब्रेरी परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों ने योगाभ्यास किया।

डीएम ने दी नियमित योग करने की प्रेरणा
योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने सभी लोगों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी। 

लोगों को मिला अनूठा अनुभव
इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों को एक साथ योग करने का अनूठा अनुभव प्रदान किया, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक शांति का अनुभव हुआ। शिविर का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

Also Read