भूमाफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : एक ही जमीन को दो बार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,  एक विक्रेता गिरफ्तार 

UPT | संभल पुलिस की पकड़ में आरोपी।

Oct 04, 2024 20:29

एसपी ने कहा कि जनपद में भूमाफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नखासा को एक बड़ी सफलता मिली। एक ही जमीन को दो बार बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को जेल पहुंचा दिया गया है...

Sambhal News : संभल पुलिस ने एक जमीन को दो बार बेचने वाले भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में एक विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ने जनता को साथ इस तरह से 
धोखा दिया, तो वह बख्शा नहीं जाएगा। मामला थाना नखासा क्षेत्र के हसनपुर मार्ग स्थित गांव खग्गूपुरा का है।

इस खबर को भी पढ़ें- यूपी@7 : अमेठी हत्याकांड पर सियासत गरमाई, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

प्रॉपर्टी डीलर्स को सख्त चेतावनी 
थाना नखासा पुलिस ने चंद्रपाल सिंह, जो खग्गूपुरा का निवासी है, उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई प्रॉपर्टी डीलर्स को सख्त चेतावनी दी कि जो भी जनता से पैसे लेकर या तो बैनामा नहीं करते या फिर किसी प्रॉपर्टी को दो बार बेचने का प्रयास करते हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस तरह के लोगों के खिलाफ जनपद संभल में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।



एक विक्रेता गिरफ्तार 
एसपी ने कहा कि जनपद में भूमाफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना नखासा को एक बड़ी सफलता मिली। एक ही जमीन को दो बार बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को जेल पहुंचा दिया गया है। राजीव, जो असमोली का निवासी है, उसने बताया कि कुछ महीने पहले उसने थाना नखासा क्षेत्र में एक जमीन खरीदने के लिए सोहनलाल नामक प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क किया था।

सोहनलाल ने उसे बताया कि चंद्रपाल नाम का व्यक्ति एक 300 स्क्वायर फीट की जमीन बेच रहा है, जिसकी कीमत 33 लाख रुपये है। राजीव ने 33 लाख रुपये में बैनामा करवा लिया। जब उसने प्रॉपर्टी पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो कुछ लोग आए और कहा कि उनका बैनामा पहले से हो चुका है। इसके बाद पता चला कि सोहनलाल और चंद्रपाल ने फर्जी दस्तावेज बनाकर दोबारा बैनामा किया था, जिससे उन्होंने पैसे हड़प लिए। अब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस खबर को भी पढ़ें- सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज : शह और मात पर खूब की बात, गोरखपुर के लिटिल चैम्प कुशाग्र को दिया आशीर्वाद
 

Also Read