पीएम मोदी ने की मतदान की अपील : हर वोट मायने रखता है, जब लोग जुड़े होते हैं तो लोकतंत्र फलता-फूलता है

UPT | पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

May 25, 2024 09:54

लोकतंत्र के महापर्व के तहत आज 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण एक जून को होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।

Lok Sabha Election 6th Phase Voting : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दिन पीएम मोदी ने वोटर्स से खास अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि "जब लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल होते हैं और सक्रिय होते हैं तो लोकतंत्र फलता-फूलता है।"

जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी ने कहा,'लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।' 
    आपका एक-एक मत भारत को आर्थिक शक्ति बनाएगा-गृह मंत्री 
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं से तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाहर आकर वोट करने की अपील की।  उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज जिन 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होने हैं, वहां के मतदाता बहनों-भाइयों से अपने विरासतों का पुनर्निर्माण करने वाली, हर वर्ग का कल्याण करने वाली और देश को वैश्विक सम्मान दिलाने वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद से मुक्त सरकार बनाने के लिए दिया गया आपका एक-एक मत न केवल भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा, बल्कि हर गरीब तक मूलभूत सुविधाएं भी पहुंचाएगा। '
 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज जिन 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होने हैं, वहाँ के मतदाता बहनों-भाइयों से अपने विरासतों का पुनर्निर्माण करने वाली, हर वर्ग का कल्याण करने वाली और देश को वैश्विक सम्मान दिलाने वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता…

— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 25, 2024
भारत निर्वाचन आयोग की मतदाताओं से अपील
भारत निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के चुनाव के मतदाताओं से लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनने की अपील की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संदेश भी जारी किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने व्हाट्स ऐप ग्रुप में लिखा है,'भारत निर्वाचन आयोग पोलिंग बूथ पर आपका स्वागत करता है। गर्व के साथ अपना वोट करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनें। वोटिंग संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, elections24.eci.gov.in पर जाएं।'

 58 सीटों पर हो रही वोटिंग 
सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों, पश्चिम बंगाल और बिहार में आठ-आठ सीटों, दिल्ली में सात, झारखंड में चार, उत्तर प्रदेश में 14, ओडिशा में छह सीटों और जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी की एक सीट पर मतदान हो रहा है। ओडिशा में भी 42 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण एक जून को होगा।

Also Read