छात्रों के लिए अहम खबर : CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, नयी डेटशीट हुई जारी

UP Times | CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव

Jan 06, 2024 14:32

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में अहम बदलाव करते हुए संशोधित डेटशीट जारी की है। इसे चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Short Highlights
  • CBSE ने बोर्ड परीक्षा के लिए जारी की नयी डेटशीट
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुई डेटशीट
  • क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव
New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित वेबसाइट जारी कर दी गई है। छात्र इसे cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इन परीक्षाओं की तारीख में हुआ बदलाव
जानकारी के मुताबिक क्लास 10 का तिब्बती पेपर 4 मार्च को होना था, जो अब 23 फरवरी को आयोजित होगा। वहीं रिटेल पेपर 16 फरवरी की जगह 28 फरवरी को आयोजित होगा। इसके अलावा क्लास 12 की फैशन स्टडीज की परीश्रा 11 मार्च की जगह 21 मार्च को आयोजित होगी।

15 फरवरी से शुरु होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि सीबीएसई की क्लास 10 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 13 मार्च तक चलेगी। वहीं क्लास 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बोर्ड ने अब लिस्ट ऑफ कैंडिडेट फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो भी खोल दी है।

Also Read