लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने 6 महीने कैद और 1000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। प्रयागराज से बीजेपी सांसद और भाजपा की दिग्गज नेता रीता बहुगुणा जोशी को 17 फरवरी 2012 को लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में उनके खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सजा हुई है। लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने 6 महीने कैद और 1000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
यह था मामला
रीता बहुगुणा जोशी वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही थी। थाना कृष्णा नगर में स्टैटिक मजिस्ट्रेट मुकेश चतुर्वेदी ने 17 फरवरी 2012 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनपर आरोप लगाया था कि मोहल्ला बजरंग नगर में कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी सभा कर रही थी।