गुरुवार को मोदी सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध करते हुए हंगामा किया...
Aug 08, 2024 15:40
गुरुवार को मोदी सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध करते हुए हंगामा किया...
बीच में बोले अमित शाह
इस पर अमित शाह ने असंतोष व्यक्त किया और कहा कि अखिलेश यादव अध्यक्ष की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं। शाह ने कहा कि अध्यक्ष का अधिकार सिर्फ विपक्ष का नहीं है, पूरे सदन का है। इस तरह की गोलमोल बात आप नहीं कर सकते हो। आप अध्यक्ष के अधिकार के संरक्षक नहीं हैं। इसके बाद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सदस्यों से आसन पर टिप्पणी करने से बचने की अपील की।
लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक
बता दें कि गुरुवार को मोदी सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। विपक्ष ने इस विधेयक का जोरदार विरोध करते हुए हंगामा किया। किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बिल का समर्थन कीजिए, करोड़ों लोगों की दुआ मिलेगी। चंद लोगों ने वक्फ बोर्ड पर कब्जा कर रखा है। ये बिल इतिहास में दर्ज होगा। इस बिल को कौन-कौन समर्थन किया है और विरोध किया है, इसका इतिहास में नाम आएगा।