ऑथर Asmita Patel

गूगल का नया AI सिस्टम प्रोजेक्ट जार्विस : ब्राउजर में करेगा ऑटोमैटिक टास्क, दिसंबर में हो सकता है लॉन्च

UPT | Symbolic Photo

Oct 28, 2024 16:02

जिससे समय की बचत और अनुभव में सुधार की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह AI फीचर कंपनी के Gemini AI मॉडल के अगले संस्करण के साथ दिसंबर में रिलीज...

New Delhi News : गूगल अब एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम विकसित कर रहा है जो सीधे यूजर्स के वेब ब्राउजर को नियंत्रित कर सकेगा और उसे कई कार्यों में सहायता भी कर सकेगा। इस तकनीक को कंपनी ने कोडनेम ‘प्रोजेक्ट जार्विस’ दिया है। यह सिस्टम यूजर्स को वेब ब्राउजिंग में टास्क को ऑटोमेट करने की सुविधा देगा। जिससे समय की बचत और अनुभव में सुधार की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह AI फीचर कंपनी के Gemini AI मॉडल के अगले संस्करण के साथ दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है।

जानिए क्या है ‘प्रोजेक्ट जार्विस’?
गूगल के इस नए AI सिस्टम का उद्देश्य कंप्यूटर के संपूर्ण कंट्रोल के बजाय केवल वेब ब्राउजर पर कार्य करना है। यह सिस्टम यूजर्स के लिए ब्राउजर के भीतर ही कई आवश्यक टास्क जैसे ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग, मूवी टिकट खरीदना और अन्य डिजिटल कामों को स्वतः कर सकेगा। इसके साथ ही प्रोजेक्ट जार्विस गूगल के एजेंटिक AI मॉडल का उपयोग करेगा। जो एक ऐसा AI ढांचा है, जो विशेष लक्ष्यों को हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है।

गूगल के नए AI सिस्टम का मुख्य आधार
एजेंटिक AI एक ऐसे AI प्रणाली का उदाहरण है जो लक्ष्य केंद्रित और कार्यकेंद्रित है। जो खासतौर पर विशिष्ट कार्यों को अपने आप करने में सक्षम होते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल कंप्यूटर के टार्गेटेड टास्क, ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम और रोबोटिक्स में पहले से हो रहा है। यह तकनीक कंप्यूटर विजन का उपयोग करते हुए बाहरी परिवेश का विश्लेषण करती है और यूजर्स के लिए डिजिटल बटन दबाने या कर्सर मूव करने जैसे कार्य स्वतः करती है। इस प्रकार प्रोजेक्ट जार्विस यूजर्स को अत्याधुनिक AI क्षमताओं का लाभ उठाने का अवसर देगा, जो उनके ब्राउजिंग अनुभव को सरल और सुलभ बनाएगा।

जार्विस नाम से प्रेरणा
गूगल के इस AI सिस्टम का नाम ‘जार्विस’ मार्वल के फिक्शनल AI असिस्टेंट से प्रेरित है। मार्वल की मशहूर फिल्मों में ‘J.A.R.V.I.S.’ एक ऐसी AI प्रणाली है, जो टॉनी स्टार्क (आयरन मैन) के डिजिटल असिस्टेंट के रूप में काम करती है और विभिन्न कार्यों में सहायता करती है। यह AI असिस्टेंट आयरन मैन को तकनीकी और रियल-टाइम सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। इस प्रकार गूगल का प्रोजेक्ट जार्विस भी इसी प्रकार के उपयोगिता और सहायता की भावना को दर्शाता है। जो डिजिटल कार्यों में एक कुशल सहायक के रूप में कार्य करेगा।

दिसंबर में हो सकता है लॉन्च
गूगल के अनुसार इस AI प्रणाली के तहत कार्य करने वाला यह नया फीचर दिसंबर में लॉन्च हो सकता है और इसे Gemini AI मॉडल के अगले संस्करण के साथ पेश किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि गूगल की यह नई पहल डिजिटल कार्यों को कितनी सहजता और कुशलता से स्वचालित करती है।

Also Read