Ground Breaking Ceremony : प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ में, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

फ़ाइल फोटो | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Feb 19, 2024 12:31

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के लिए लखनऊ में मेहमानों का आना भी अब शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1:35 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम क्या है।

Short Highlights
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1:35 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
  • देश और विदेश से उद्योगपति, बॉलीवुड जगत के लोग राजधानी पहुंच रहे 
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन सोमवार को लखनऊ में शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम के लिए लखनऊ में मेहमानों का आना भी अब शुरू हो चुका है। जिसमें देश और विदेश से उद्योगपति, बॉलीवुड जगत के लोग राजधानी पहुंच रहे हैे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1:35 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वे उत्तर प्रदेश में 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में करीब 4500 निवेशकों और मेहमानों के साथ प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:35 मिनट पर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे।
  • 1: 45 से 2 बजे तक कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रदर्शनी देखेंगे। 
  • 2 बजकर 15 मिनट से स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भाषण होगा।
  •  2 बजकर 25 मिनट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन देंगे।
  • 2 बजकर 45 मिनट से प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे।
बता दें कि जीबीसी 4.0 के माध्यम से राज्य में 10,23,537 करोड़ रुपये की 14,619 परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों, कई देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों सहित देश-विदेश से निवेशक और अतिथि शामिल होंगे।

Also Read