5 साल पुराने मामले में एक्शन : कांग्रेस के बैंक खाते आयकर विभाग ने किए फ्रीज, 210 करोड़ की रिकवरी के दिए आदेश

UPT | कांग्रेस के बैंक खाते आयकर विभाग ने किए फ्रीज

Feb 16, 2024 14:26

आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। चुनाव से पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के ऊपर हुए इस एक्शन के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है।

Short Highlights
  • कांग्रेस के बैंक अकाउंट हुए फ्रीज
  • 5 साल पुराने मामले में हुए कार्रवाई
  • अजय माकन ने बोला सरकार पर हमला
New Delhi : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि आयकर विभाग ने कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के आदेश भी दिए हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दी है। विभाग ने यह कार्रवाई 5 साल पुराने मामले में की है।

'अकाउंट नहीं, लोकतंत्र फ्रीज हुआ'
अजय माकन ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में कहा कि 'हमें परसों ये जानकारी मिली कि जो चेक हम इशू कर रहे हैं, उसे बैंक से क्लीरेंस नहीं मिल रहा है। इस पर जब हमने आगे छानबीन की, तो हमें बताया गया कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। ये कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज नहीं हुए हैं, ये देश का लोकतंत्र फ्रीज कर दिया गया है। हैरानी की बात है कि जब दो हफ्ते केवल चुनाव घोषणा के लिए रह गए हों, ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी के अकाउंट फ्रीज करके सरकार क्या दिखाना चाहती है।'
 
5 साल पुराने मामले में कार्रवाई
अजय माकन ने कहा कि 'कल शाम को यूथ कांग्रेस के भी अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से मांगी है। ये पैसा पूंजीपतियों का पैसा नहीं है। जो पैसा कांग्रेस के अकाउंट में है, वो क्राउंडफंडिग का पैसा है। दूसरी तरफ कार्पोरेट बॉन्ड्स का पैसा, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बैन कर दिया है, उसे बीजेपी इस्तेमाल कर रही है।' माकन ने आगे कहा कि 'ये 2018-19 के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर रिकवरी मांगी गई है।'

किस वजह से फ्रीज किए गए अकाउंट
कांग्रेस के बैंक अकाउंट किस कारण फ्रीज किए गए, इसकी वजह भी अजय माकन ने बताई। उन्होंने कहा कि 'एक कारण ये है कि हमें 31 दिसंबर 2019 तक अकाउंट सबमिट करने थे, लेकिन हमने 40-45 दिन सबमिट किया। दूसरा कारण ये है कि 2019 चुनाव का वर्ष था। उसमें 199 करोड़ रुपये पार्टी ने चुनाव में खर्च किए थे। उसमें से केवल 14 लाख 40 हजार रुपये हमारे सांसदों-विधायकों ने कैश में जमा कराए थे। इस कैश जमा की वजह से इनकम टैक्स ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है।'

अब आगे क्या होगा?
अजय माकन ने कहा कि 'हम लोगों ने इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल में अर्जी लगाई है और इस पर सुनवाई हो रही है। हमारा भरोसा अब देश की न्याय प्रणाली पर है। कांग्रेस आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ेगी। मैं अभी राहुल गांधी से मिलकर उन्हें इस बारे में जानकारी दूंगा।'

Also Read