International Yoga Day 2024 : पीएम मोदी के योग कार्यक्रम में बाधा बना खराब मौसम, बदला वेन्यू...

UPT | पीएम मोदी

Jun 21, 2024 09:43

श्रीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर अगले एक-डेढ़ घंटे तक जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। जिसके चलते पीएम का योग कार्यक्रम श्रीनगर के एसकेआईसीसी के हाल में कार्यक्रम शुरू किया...

New Delhi : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने SKICC हॉल में योग किया। दरअसल, प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह डल लेक के किनारे करीब 7 हजारों लोगों के साथ योग करने वाले थे लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल को बदलना पड़ा। आज योग दिवस के कार्यक्रम तकरीबन पूरी दुनिया में आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम का वेन्यू बदलने के बाद वह एसकेआईसीसी हॉल में लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
  पीएम ने दी योग दिवस की शुभकामना
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है। पीएम मोदी ने एसकेआईसीसी हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है, मैं देश के लोगों और दुनिया के हर कोने में योग करने वाले लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर ली है।' 
 

As we mark the 10th International Day of Yoga, I urge everyone to make it a part of their daily lives. Yoga fosters strength, good health and wellness. Wonderful to join this year's programme in Srinagar. https://t.co/oYonWze6QU

— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024 श्रीनगर में पीएम मोदी ने किया योग
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में योगाभ्यास किया। इस दौरान पीएम कई योग मुद्रा करते दिखे।पीएम मोदी ने कश्मीर की धरती से दुनिया भर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दस साल पहले, मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 
 

Prime Minister Narendra Modi leads a Yoga session at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar on J&K, on International Day of Yoga. pic.twitter.com/4TkeJnMfcP

— ANI (@ANI) June 21, 2024 खराब मौसम बना बाधा
श्रीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर अगले एक-डेढ़ घंटे तक जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। जिसके चलते पीएम का योग कार्यक्रम श्रीनगर के एसकेआईसीसी के हाल में कार्यक्रम शुरू किया गया है। एसकेआईआईसी के हॉल में कुछ लोगों के साथ ही यहां योग किया जाएगा। पहले यहां सात हजारों लोगों के साथ डल झील के किनारे खुला आसामान में योग किया जाना था। लेकिन अब कार्यक्रम हॉल में किया जा रहा है।
 

Nowcast J&K@0615hrs:21st June
●A brief spell of Rain/thundershower over Srinagar, Ganderbal, Pulwama, Badgam and few parts of South Kashmir during nxt 1 hr & generally cloudy thereafter.

MET CENTRE SRINAGAR pic.twitter.com/NZGQbvXPer

— Meteorological Centre Srinagar (@metsrinagar) June 21, 2024 पीएम ने लोगों के साथ ली सेल्फी
पीएम मोदी के योग कार्यक्रम के बाद उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी ली। साथ ही उनसे आग्रह भी किया कि श्रीनगर में योग सेल्फी पोस्ट करें। यहां डल झील पर अद्वितीय जीवंतता है।

Post Yoga selfies in Srinagar! Unparalled vibrancy here, at the Dal Lake. pic.twitter.com/G9yxoLUkpX

— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024

Also Read