रेल यात्रा अब और भी आसान : रेलवे जल्द लॉन्च करेगा सुपर ऐप, टिकट बुकिंग, भोजन और वेटिंग रूम की जानकारी एक ही जगह पर

UPT | Symbolic photo

Dec 18, 2024 16:27

भारतीय रेलवे जल्द ही अपना नया IRCTC सुपर एप लॉन्च करने जा रहा है। IRCTC सुपर एप यात्रियों के लिए एक "वन-स्टॉप शॉप" के रूप में काम करेगा, जहां वे यात्रा से जुड़ी हर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

New Delhi News : भारतीय रेलवे जल्द ही अपना नया IRCTC सुपर एप लॉन्च करने जा रहा है। इस एप का उद्देश्य यात्रियों की यात्रा से संबंधित सभी जरूरतों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। इस एप के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा के दौरान की कई अन्य सेवाएं भी डिजिटल रूप से प्रदान की जाएंगी। यह एप भारतीय रेलवे की डिजिटल सेवाओं को और भी बेहतर और व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

सभी यात्रा जरूरतों का समाधान एक एप में
IRCTC सुपर एप यात्रियों के लिए एक "वन-स्टॉप शॉप" के रूप में काम करेगा, जहां वे यात्रा से जुड़ी हर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह एप भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है, जिसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) और IRCTC द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। 



एप के खास फीचर्स
  • यात्री अब एक ही एप के माध्यम से आरक्षित (रिजर्व्ड) और अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक कर सकेंगे।
  • प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पास अब एप के माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकेगा।
  • यात्री अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे, जिससे यात्रा की योजना बनाना और भी आसान हो जाएगा।
  • यात्रा के दौरान यात्री एप के माध्यम से अपने लिए भोजन और पेय पदार्थ ऑर्डर कर सकेंगे।
  • यात्री एप के माध्यम से अपनी राय और सुझाव रेलवे तक पहुंचा सकेंगे।
  • लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए माल ढुलाई बुक करने का विकल्प भी इस एप में होगा।

डिजिटल सेवाओं में सुधार
यह एप रेलवे की मौजूदा डिजिटल सेवाओं को अधिक संगठित और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाएगा। आरक्षित और अनारक्षित टिकटिंग को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना यात्रियों के लिए बहुत सहूलियत भरा कदम होगा। इसके अलावा लाइव ट्रैकिंग और खान-पान जैसी सेवाएं यात्रियों को एक आधुनिक और सहज यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।

ये भी पढ़ें : सर्दियों में आसान होगा रेल सफर : कोहरे में गाड़ियों की रफ्तार कम नहीं होगी, भारतीय रेलवे ला रहा है नई सुरक्षा तकनीक

लॉन्च की तैयारी
IRCTC और CRIS द्वारा विकसित यह सुपर एप इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। यह एप भारतीय रेलवे को न केवल यात्रियों के लिए अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि इसे आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा।

Also Read